विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2011

हिसार : सुरक्षा की मांग कर रहे दलितों पर लाठीचार्ज

हिसार: हरियाणा के हिसार जिले के मिचर्पुर में पुलिस ने दलितों पर लाठीचार्ज किया गया है। इस लाठीचार्ज में करीब 20 गांववालों को चोट आई है जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। गौरतलब है कि मिचर्पुर और खरड़ अली पुर गांव के दलित पिछले एक हफ्ते से लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर रहे थे। इन लोगों ने मांग की मिर्चपुर प्रकरण के बाद से गांव के दलितों को सुरक्षा मुहैया की जाए और गांव से बाहर उनके रहने की व्यव्स्था की जाए। रविवार को जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लगाने के बाद भी जब ये लोग धरने पर बैठे रहे तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जवाब में गांववालों ने भी पुलिस पर पथराव किया जिसमें कई पुलिसवालों को भी चोटें आई हैं। इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिसार, लाठीचार्ज, 20 गांव वाले