विज्ञापन
This Article is From May 12, 2017

हिमाचल प्रदेश : भाजपा नेता विनोद ठाकुर ने थामा कांग्रेस का हाथ, कांग्रेस में जाने वाले तीसरे नेता

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी में अंदरुनी कलह के कारण फूट पड़नी शुरू हो गई है. हमीरपुर जिले के प्रतिष्ठित भाजपा नेता विनोद ठाकुर कांग्रेस में शामिल हो गए. हमीरपुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का गृह जिला है.

हिमाचल प्रदेश : भाजपा नेता विनोद ठाकुर ने थामा कांग्रेस का हाथ, कांग्रेस में जाने वाले तीसरे नेता
हिमाचल प्रदेश भाजपा में फूट के कारण नेता अब कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी में अंदरुनी कलह के कारण फूट पड़नी शुरू हो गई है. हमीरपुर जिले के प्रतिष्ठित भाजपा नेता विनोद ठाकुर कांग्रेस में शामिल हो गए. हमीरपुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का गृह जिला है. उनके साथ भाजपा के बागी नेता पवन कुमार ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मौजूदगी में विनोद ठाकुर यहां एक जनसभा के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए.

ठाकुर ने धूमल पर वास्तविक पार्टी कार्यकर्ता को नजरअंदाज करने को लेकर हमला किया और कहा कि वह सिर्फ अपने बेटे और रिश्तेदारों की तरफदारी करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा धूमल के हाथ में एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी बन गई है.

भाजपा से पहले राजेंद्र राणा फिर उर्मिल ठाकुर के कांग्रेस का दामन थामने के बाद विनोद ठाकुर तीसरे बड़े नेता हैं. 
विनोद युवा मोर्चा के तीन बार प्रदेश महामंत्री, युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, बीजेपी के चार साल तक हमीरपुर जिला महामंत्री और दो बार राज्य सचिव के पद पर रहे हैं. 

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com