New Delhi:
अमेरिका ने भारत को आतंक के खिलाफ लड़ाई में साथ होने का भरोसा दिया लेकिन साथ ही ये भी साफ कर दिया कि पाकिस्तान को कार्रवाई के लिए मजबूर करने की अपनी एक सीमा है। हालांकि वो उस पर लगातार दबाव डालता रहेगा। पाकिस्तान आतंक के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका का अहम सहयोगी है और ये पाकिस्तान के भविष्य के लिए भी जरूरी है कि वो आतंकी पनाहगाहों को खत्म करे। भारत दौरे पर आई अमेरिकी की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारत के विदेशमंत्री एसएम कृष्णा से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कहीं। अमेरिका ने ये भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होती रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिलेरी, पाकिस्तान, कार्रवाई, आतंकवाद