यह ख़बर 29 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली में भारी बारिश, कई जगहों पर पानी भरा

खास बातें

  • राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार तड़के से तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते जगह−जगह बारिश सड़कों पर पानी भर गया है और ट्रैफिक बेहद धीमा हो गया है।
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार तड़के से तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते जगह−जगह बारिश सड़कों पर पानी भर गया है और ट्रैफिक बेहद धीमा हो गया है।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक महरौली−बदरपुर रोड और सैदुलाबाद गांव में काफी पानी जमा हो गया है। वहीं मोतीबाग इलाके में भी काफी पानी भर गया है, जिसकी वजह से कई गाड़ियां पानी में डूब गई हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना का जलस्तर भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। अभी यमुना का जलस्तर 204.70 मीटर है, जो खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर दूर है।