विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2021

बीते 24 घंटों में देश में आए कोरोना के नए मामलों में से 85% छह राज्‍यों से : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में परिवर्तन देखा जा रहा है और केरल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में सबसे अधिक गिरावट तथा महाराष्ट्र में बढ़ोतरी देखी गई है

बीते 24 घंटों में देश में आए कोरोना के नए मामलों में से 85% छह राज्‍यों से : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय
Coronavirus Cases in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22,854 मामले आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Corona cases updates: महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से लगातार कोविड-19 के ज्यादा मामले (New corona cases) आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में देश में सामने आए कुल मामलों में इन छह राज्यों की हिस्सेदारी 85.91 फीसदी की रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 22,854 मामले (New corona cases In India) आए, मंत्रालय के अनुसार, नए मामलों में सबसे अधिक 13,659 मामले (देश में कुल मामलों का करीब 60 प्रतिशत) महाराष्ट्र से हैं. इसके बाद केरल (2,475) और पंजाब (1,393) से मामले सामने आए हैं.आठ राज्यों - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में नए मामलों में वृद्धि हो रही है. भारत में वर्तमान में 1,89,226 मरीजों का उपचार चल रहा है जो कुल मामलों का 1.68 प्रतिशत है.

नोएडा में 104 साल के बजुर्ग ने लगवाया कोरोना वायरस से बचाव का टीका

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में परिवर्तन देखा जा रहा है और केरल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में सबसे अधिक गिरावट तथा महाराष्ट्र में बढ़ोतरी देखी गई है. मंत्रालय ने बृहस्पतिवार सुबह सात बजे रिपोर्ट जारी कर बताया कि देश में अब तक 4,78,168 सत्रों के माध्यम से 2.56 करोड़ (2,56,85,011) से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है. टीका लेने वालों में 71,97,100 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक, 40,13,249 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक, 70,54,659 अग्रिम मोर्चा के कर्मियों को पहली खुराक और 6,37,281 अग्रिम मोर्चा के कर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी.इसके अलावा गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के 9,67,058 लोगों को तथा 60 साल से अधिक उम्र के 58,15,664 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई.

पहले जहां कम थे COVID-19 केस, अब हो रहा है इजाफा, क्या एरिया शिफ्ट कर रहा है कोरोना

टीकाकरण अभियान के 54वें दिन (10 मार्च) कुल 13,17,357 लोगों को टीके की खुराक दी गई.देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से कुल 126 लोगों ने दम तोड़ा हैंमंत्रालय ने बताया कि मौत के नए मामलों में 82.54 प्रतिशत मामले छह राज्यों से हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 54 लोगों की मौत हुई. इसके बाद पंजाब में 17 और केरल में 14 लोगों की मौत हुई.देश में पिछले 24 घंटे में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों - गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, असम, ओडिशा, गोवा, झारखंड, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, सिक्किम, लद्दाख, मणिपुर, दमन एवं दीव और दादर एवं नगर हवेली, मेघालय, मिजोरम, नगालैड, त्रिपुरा और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह तथा अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com