केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन से मुलाकात की और भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के लिए वैश्विक स्वास्थ्य निकाय की मंजूरी पर चर्चा की. मांडविया ने ट्वीट किया, ‘डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन के साथ मुलाकात की. भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ की मंजूरी के संबंध में सार्थक चर्चा हुई. डॉ सौम्या ने कोविड-19 की रोकथाम में भारत के प्रयासों की सराहना की.'
राज्यसभा को पिछले महीने बताया गया था कि भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) में शामिल कराने के लिए नौ जुलाई को सारे जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए थे और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने समीक्षा प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Held a meeting with Dr Soumya Swaminathan, Chief Scientist of @WHO
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 12, 2021
We had a productive discussion on WHO's approval of @BharatBiotech's COVAXIN.@DoctorSoumya also appreciated India's efforts for the containment of #COVID19 pic.twitter.com/5gnAOQkeT3
यह पूछे जाने पर कि क्या यह सरकार के संज्ञान में आया है कि भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले कोवैक्सीन टीके को कई देशों द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है, स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने लिखित जवाब में कहा था कि सरकार को पता है कि वर्तमान में कोवैक्सीन डब्ल्यूएचओ की आपातकालीन उपयोग सूची का हिस्सा नहीं है.
इस मुद्दे के समाधान के लिए सरकार के प्रयासों के बारे में प्रवीण पवार ने राज्यसभा को बताया कि कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल कराने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज भारत बायोटेक द्वारा डब्ल्यूएचओ को नौ जुलाई तक जमा कर दिए गए हैं और एजेंसी द्वारा समीक्षा प्रक्रिया शुरू हो गई है.
राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ साझेदारी में भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन को तीन जनवरी को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिली थी. बाद में परीक्षण के परिणामों से पता चला कि टीका 78 प्रतिशत तक कारगर है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं