विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2016

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए बुधवार की 10 बड़ी खबरें

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए बुधवार की 10 बड़ी खबरें
नई दिल्ली: अगर आप किन्‍हीं कारणों से कल ख़बरें देख-पढ़ नहीं पाएं हों तो यहां पेश हैं पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी ख़बरें...

1. घोषित संपत्ति से मेल नहीं खाने पर 2.5 लाख से ज्यादा की रकम जमा करने पर टैक्स और पैनल्टी
सरकार ने बुधवार रात आगाह किया कि बड़े नोटों का चलन बंद करने के बाद उन्हें जमा कराने की 50 दिन की छूट की अवधि में 2.5 लाख रुपये से अधिक की नकद जमा के मामलों में यदि आय घोषणा में विसंगति पाई गई तो कर और 200 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ सकता है. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.

2. नोट बदलने के लिए इस शनिवार-रविवार भी खुले रहेंगे बैंक, शुक्रवार तक राजमार्गों पर टोल टैक्स नहीं
सरकार ने बुधवार रात आगाह किया कि बड़े नोटों का चलन बंद करने के बाद उन्हें जमा कराने की 50 दिन की छूट की अवधि में 2.5 लाख रुपये से अधिक की नकद जमा के मामलों में यदि आय घोषणा में विसंगति पाई गई तो कर और 200 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ सकता है. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.

3. सतलुज-यमुना लिंक विवाद : सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संवैधानिक पीठ आज सुनाएगी फैसला
सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर से जल बंटवारे के विवाद पर 2004 में राष्ट्रपति द्वारा उच्चतम न्यायालय से मांगी गई सलाह पर शीर्ष अदालत आज अपना फैसला सुना सकती है. जल बंटवारे को लेकर इस विवाद में पंजाब और हरियाणा शामिल हैं.

4. जम्‍मू-कश्‍मीर : सोपोर में दो आतंकी ढेर, माछिल सेक्‍टर में पाक फायरिंग में एक जवान शहीद
जम्‍मू-कश्‍मीर के माछिल सेक्‍टर में पाकिस्‍तान की स्‍नाईपर फाइरिंग में एक जवान शहीद हो गया. इसके जवाब में सेना ने पाकिस्‍तानी पोस्‍टों पर भारी गोलाबारी की. वहीं एक दूसरी घटना में सोपोर में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया और समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है.

5. बरेली : नोटबंदी की घोषणा के बाद 500-1000 के नोटों से भरी बोरियां जली मिलीं
काले धन पर अंकुश लगाने की सरकार की नोटबंदी की घोषणा के बाद यहां 500-1000 के नोटों से भरी बोरियां जली मिलीं. सूत्रों के मुताबिक शहर के सीबी गंज इलाके में पारसा खेड़ा रोड पर  नोटों से भरी इन बोरियों को एक कंपनी के कर्मचारियों ने यहां लाकर जला दिया.

6. हम ट्रंप को खुले मन से स्वीकार करते हैं और नेतृत्व का मौका देते हैं : हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में नम्रतापूर्वक अपनी हार स्वीकार की और कहा कि उन्हें आशा है कि डोनाल्ड ट्रंप सभी अमेरिकियों के लिए सफल राष्ट्रपति बनेंगे. उन्होंने कहा कि 'गइराई से विभाजित' राष्ट्र उन्हें (ट्रंप को) खुले मन से स्वीकारता है और नेतृत्व का मौका देता है.

7. पी. चिदंबरम बोले, नए नोट लाने के सरकार के फैसले पर आएगा 15 से 20 हजार करोड़ रु.का खर्च
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने 500 और 1000 के नए नोटों को प्रचलन से बाहर करने के नरेंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है. मोदी सरकार ने पुराने 500 और 1000 के नोट को बाहर करते हुए 500 और 2000 के नए नोट लाने का फैसला किया है. पुराने नोट बैंकों-डाकघरों में जमा किए जा सकेंगे.

8.IndvsEng राजकोट टेस्ट : जो रूट के शतक और मोइन के 99 रन नाबाद से इंग्लैंड मजबूत, स्कोर- 311/4
 भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 311 रन बना लिए. मोइन अली (99) और बेन स्टोक्स (19) नाबाद लौटे. दिन के खेल का आकर्षण जो रूट (Joe Root) रहे, जिन्होंने 124 रन (11 चौके, 1 छक्का) बनाए. यह एशियाई धरती पर उनका पहला और करियर का आठवां, जबकि भारत के खिलाफ तीसरा शतक रहा. मोइन और रूट के बीच 179 रनों की साझेदारी हुई.

9. 10 खास बातें : 500 और 2000 रुपए के नए नोट पुराने नोटों से कैसे अलग होंगे, जानें
रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कालेधन पर लगाम लगाने के लिए मौजूदा 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के फैसले से आम लोगों में अफरा-तफरी है. जाहिर है कि नए नोटों, जो कि जल्द ही बाजार में आ जाएंगे, को लेकर तमाम तरह के सवाल हैं. नए नोट कैसे दिखेंगे, इनमें और पहले नोटों में किस प्रकार के विजिबल अंतर होंगे, आदि.

10. NDTV एक्सक्लूसिव : बड़े नोटों पर पाबंदी - पीएम मोदी के फैसले के गोपनीय बने रहने के पीछे की कहानी
दिल्ली में मंगलवार शाम को ये खबर आग की तरह फैली कि प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे. मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का देश को ये पहला संबोधन था, इसलिए पत्रकारों में जमकर क़यास भी लगने लगे. दोपहर में पीएम तीनों सेना प्रमुखों से और शाम को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले. इन मुलाक़ातों से ये अंदाज़ा लगाया गया कि पीएम पाकिस्तान के बारे में कोई बड़ा ऐलान करने वाले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन से पहले ही नेताओं के बगावती हुए तेवर, भारती ने दिया बड़ा बयान
पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए बुधवार की 10 बड़ी खबरें
'हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की 5 को सैलरी, 10 को पेंशन' - विधानसभा में सीएम सुक्खू का ऐलान
Next Article
'हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की 5 को सैलरी, 10 को पेंशन' - विधानसभा में सीएम सुक्खू का ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com