विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2020

दिल्ली से हाथरस जा रहे पत्रकार और तीन अन्य को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस के अनुसार सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिल्ली से हाथरस की तरफ जा रहे हैं, जिसको देखते हुए टोल प्लाजा मांट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.

दिल्ली से हाथरस जा रहे पत्रकार और तीन अन्य को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया
UP सरकार ने हाथरस मामले की जांच CBI को सौंप दी है
नई दिल्ली:

हाथरस में युवती के साथ हुई हैवानियत (Hathras Gangrape) और राजनीतिक चहलकदमी के चलते हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. जिले में दाखिल होने वाले हर वाहन पर सख्त निगाह रखी जा रही है, इसी कड़ी में पुलिस (UP Police) ने दिल्ली से हाथरस आ रहे एक पत्रकार और तीन अन्य को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिल्ली से हाथरस की तरफ जा रहे हैं, जिसको देखते हुए टोल प्लाजा मांट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान चार युवकों को हिरासत में लिया गया. पुलिस के मुताबिक गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर इन्हें रोका गया चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. 

Read Also: हाथरस केस: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, 'विपक्षी नेताओं से बदसलूकी ''शर्मनाक'', रवैया बदले सरकार'

हिरासत में लिए गए अतीक-उर-रहमान, सिद्दीकी, मसूद अहमद और आलम के पास पुलिस को मोबाइल, लैपटॉप और संदिग्ध साहित्य मिला. पूछताछ में इनका संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके सहयोगी संगठन कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI) से होने की जानकारी मिली है. चारों युवकों में सिद्दीकी पेशे से एक पत्रकार है और पहले भी उसे PFI के संग रिश्तों के चलते कानूनी नोटिस भेजा जा चुका है. 

Read Also: हाथरस गैंगरेप केस की जांच को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PFI वही संगठन है, जिसे उत्तर प्रदेश की सरकार बैन करना चाहती है. योगी सरकार ने नागरिकता संसोधन एक्ट को लेकर प्रदर्शन के लिए पीएफआई पर आरोप लगाया था. इसके बाद यूपी सरकार इस संगठन पर बैन लगाना चाहती थी. 

Video: उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में PFI के 108 लोगों की गिरफ्तारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com