मुंबई:
ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को देश के सबसे बड़े टैक्स चोर और अरबों के मालिक हसन अली की संपत्ति जब्त करने की इजाज़त मिल गई है। हसन अली के करीबी काशीनाथ तापुरिया की भी संपत्ति ज़ब्त होगी। हसन अली पर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक फटकार लगा चुका है। ईडी को हसन अली की संपत्ति की पूरी जानकारी भी दी गई है जिसे जब्त किया जाना है। यह जब्ती टैक्स वसूली के लिए की जा रही है। इस प्रोपर्टी में हसन अली की मुंबई और पुणे की संपत्ति के अलावा इमपोर्टेड कारें भी शामिल हैं। अब हसन अली की संपत्ति कोई भी खरीद नहीं सकेगा।