हरियाणा : किसानों ने रोहतक में सांसद को काले झंडे दिखाए

सांसद अरविंद शर्मा के जींद जिले के जुलाना कस्बे से गुजरने के दौरान विरोध, दो-तीन प्रदर्शनकारी सांसद की गाड़ी के आगे लेट गए लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत वहां से हटा लिया

हरियाणा : किसानों ने रोहतक में सांसद को काले झंडे दिखाए

रोहतक के बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा (फाइल फोटो).

चंडीगढ़:

केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने रोहतक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अरविंद शर्मा का विरोध करते हुए मंगलवार को उन्हें काले झंडे दिखाए. प्रदर्शनकारी किसानों ने उस समय काले झंडे लहराए जब अरविंद शर्मा अपनी कार में जींद जिले के जुलाना कस्बे से गुजर रहे थे. दो-तीन प्रदर्शनकारी सांसद की गाड़ी के आगे लेट गए लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत वहां से हटा लिया.

पुलिस निरीक्षक समरजीत सिंह ने फोन पर कहा, "सांसद अरविंद शर्मा किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जुलाना आए थे. वह रोहतक लौट रहे थे, तभी कुछ प्रदर्शनकारी जुलाना में जमा हो गए." सिंह ने कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और प्रदर्शनकारी बाद में तितर-बितर हो गए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा कि किसान कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे और भाजपा तथा जननायक जनता पार्टी के नेताओं के सार्वजनिक कार्यक्रमों का विरोध करते रहेंगे.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)