विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2016

हार्दिक पटेल को गुजरात हाईकोर्ट ने दी जमानत, छह माह राज्‍य से बाहर रहना होगा..

हार्दिक पटेल को गुजरात हाईकोर्ट ने दी जमानत, छह माह राज्‍य से बाहर रहना होगा..
हार्दिक पटेल को अक्‍टूबर 2015 में गिरफ्तार किया गया था। (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: गुजरात हाईकोर्ट ने राज्‍य में पाटीदारों के आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल को जमानत दे दी है। जमानत के तहत उन्‍हें छह माह गुजरात राज्‍य से बाहर रहना पड़ेगा। गौरतलब है कि हार्दिक अक्‍टूबर 2015 से जेल में हैं।

उन पर दो मामले चल रहे हैं। पहला सूरत में दूसरा अहमदाबाद में। सूरत वाले मामले में उन पर एक व्यक्ति को कथित तौर पर पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए उकसाने का आरोप है। अहमदाबाद मामले में हार्दिक के साथियों पर लोगों को सरकार के खिलाफ हिंसा करने के लिए उकसाने का आरोप है। हार्दिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो कथित तौर पर उसके साथियों ने लोगों को फोन करके हिंसा के आदेश दिये थे। इन मामलों में हार्दिक पर राजद्रोह की धारायें लगाई गई हैं। हालांकि हार्दिक आज जेल से छूटेंगे नहीं क्‍योंकि विसनगर में हिंसा मामले में जमानत की अर्जी कोर्ट में लंबित है।
 
हार्दिक ने आरक्षण के लिए पाटीदारों के आंदोलन का नेतृत्‍व किया था। आंदोलन ने बाद में हिंसक रूप ले लिया था।

गौरतलब है कि सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ पाटीदार (पटेल) समाज के हिंसक आंदोलन की अगुवाई के लिए 22 वर्षीय हार्दिक को गिरफ्तार किया गया था और बाद में सूरत जेल में रखा गया। गौरतलब है कि पाटीदार समाज की एक बैठक में भारी जनसमूह के बीच तलवार लहराकर हार्दिक मीडिया की सुर्खियों में आ गए थे।

उन्‍होंने कहा था कि पाटीदारों को सरकारी नौकरियों और कॉलेज सीट्स में आरक्षण मिलना चाहिए। गुजरात में पाटीदार समुदाय को आम तौर पर आर्थिक रूप से मजबूत माना जाता है, लेकिन इनके बीच आरक्षण की मांग जोर पकड़ती जा रही है।  हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी के बाद पाटीदार आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था और गुजरात के कई शहरों में हिंसा की खबरें आई थी। हार्दिक पटेल ने कोर्ट को आश्‍वस्‍त किया है कि जेल से छोड़े जाने पर वे शांतिपूर्वक तरीके से अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हार्दिक पटेल, गुजरात हाईकोर्ट, जमानत, Hardik Patel, Gujarat High Court, Bail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com