Happy New Year 2019: साल 2019 का आगाज़ हो चुका है...इसकी शुरुआत न्यूज़ीलैंड (New Zealand) से हुई है, जहां रात के 12 बजते ही आसमान आतिशबाज़ी की रोशनी से जगमगा उठा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी आतिशबाज़ी से नए साल का स्वागत किया गया. हार्बर ब्रिज पर करीब 12 मिनट तक आतिशबाज़ी होती रही. सिडनी का आसमान पटाखों से 12 मिनट तक जगमगाता नजर आया. विभिन्न समुद्रतटीय स्थलों और पार्क में जुटे 15 लाख से अधिक लोगों ने इस नजारे का लुफ्त उठाया. तेज बारिश भी जश्न मनाने वालों का उत्साह फीका नहीं कर पाई. ये लोग विभिन्न जगहों पर एकत्र हुए थे. उनमें से कुछ तो तड़के से जमे थे.
हर साल न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में सबसे पहले नए साल का स्वागत किया जाता है. भारतीय समय के मुताबिक, शाम 4.30 बजे न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में (स्थानीय समय 12 बजे) न्यू ईयर का जश्न शुरू हुआ. वहां जमकर आतिशबाजी हुई. बता दें कि न्यूजीलैंड का समय भारत से लगभग 7.30 घंटे आगे है, इसलिए नए साल का जश्न सबसे पहले वहीं शुरू होता है. इसके अलावा नए साल के जश्न को लेकर पूरी दुनिया में बेहद खास तैयारियां हैं.
नए साल 2019 के लिए WhatsApp और Facebook के Status, अब इस अंदाज़ में करें New Year को सेलिब्रेट
Happy New Year 2019 Updates:
-शिमला के मॉल रोड पर नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा हुए लोग.
Himachal Pradesh: People gather at Shimla's Mall Road to celebrate new year's eve pic.twitter.com/qCsAnQClDG
— ANI (@ANI) December 31, 2018
- नए साल की पूर्वसंध्या पर मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी लोगों का हुजूम दिखा.
#Maharashtra: Crowds gather at Mumbai's Gateway of India on new year's eve pic.twitter.com/vlJRlWUTeq
— ANI (@ANI) December 31, 2018
- नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली के कनॉट प्लेस में अपनी परफॉर्मेंस देते कलाकार.
Delhi: Musicians perform at Connaught Place on new year's eve. pic.twitter.com/4mVGhdMIDY
— ANI (@ANI) December 31, 2018
- नए साल की पूर्व संध्या पर इंडिया गेट पहुंचे लोग.
Delhi: People gather at the India Gate on new year's eve. pic.twitter.com/g7VnoDLtGO
— ANI (@ANI) December 31, 2018
- उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में भी नए साल के आगाज पर जमकर हुई आतिशबाजी.
#WATCH Fireworks light up North Korea's Pyongyang welcoming New Year 2019. (Source: Reuters) pic.twitter.com/UMOAk3yF3S
— ANI (@ANI) December 31, 2018
- ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नए साल के जश्न के दौरान जमकर हुई आतिशबाजी
#WATCH Australia's Sydney welcomes the new year with spectacular fireworks. pic.twitter.com/SI0gzC33bq
— ANI (@ANI) December 31, 2018
- ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी मना नए साल का जश्न
Australia's Sydney welcomes the new year with spectacular fireworks. pic.twitter.com/pGt37zg8zj
— ANI (@ANI) December 31, 2018
- मुंबई के मरीन ड्राइव में साल 2018 का अंतिम सूर्यास्त देखते लोग.
People at #Mumbai's Marine Drive to watch the last sunset of the year pic.twitter.com/wFUZAu1O2R
— ANI (@ANI) December 31, 2018
- न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में देखें नए साल का जश्न
#WATCH Auckland in New Zealand welcomes new year 2019 https://t.co/ZhZwqkXrUs
— ANI (@ANI) December 31, 2018
Google Doodle: गूगल ऐसे मना रहा है New Year's Eve 2018, ऐसे किया 2019 का स्वागत
बता दें कि दुनिया में नया साल सबसे पहले न्यूजीलैंड में दस्तक देता है. इस दौरान न्यूजीलैंड के खूबसूरत शहर ऑकलैंड के स्काई टावर का नजारा बेहद शानदार होता है. इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए न्यूजीलैंड के ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों के लोग यहां जुटते हैं. हर नए साल के मौके पर स्काई टावर के बाहर हजारों लोगों की भीड़ होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं