विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2020

तस्वीरों में देखें, किस तरह टिड्डियों का दल के दस्तक देते ही आसमान में अंधेरा छा गया

शुक्रवार को गुरुग्राम में टिड्डियों के दल के पहुंचने के साथ चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोग अपने घरों की खिड़कियां और दरवाजे बंद करने लगे.

तस्वीरों में देखें, किस तरह टिड्डियों का दल के दस्तक देते ही आसमान में अंधेरा छा गया
गुरुग्राम में पूरा आसमान टिड्डियों से ढका नजर आया
गुरुग्राम:

शुक्रवार को गुरुग्राम में टिड्डियों के दल के पहुंचने के साथ चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोग अपने घरों की खिड़कियां और दरवाजे बंद करने लगे, आसमान में चारों तरफ टिड्डियों को देखने के बाद किसान हाथों में टिन के डिब्बे और बर्तन लिए खेतों की तरफ दौड़े. कई रिहाइशी इलाकों से हूटर्स बजने की आवाज भी सुनाई दी. जिनसे ये टिड्डियों का दल भाग रहा था. 

1tid6r1gदिल्ली से सटे गुड़गांव में टिड्डियों के दलों के की कई तस्वीरें सामने आई हैं. लाखों करोड़ों की संख्या में ये टिड्डी लोगों के घरों और दफ्तरों में भी घुस गए. बड़ी संख्या में होने के चलते पूरा साइबर हब का आसमान टिड्डियों से ढका हुआ दिखाई दिया. 

7jb0jrug

गुरुग्राम प्रशासन ने शुक्रवार शाम इलाके के लोगों से अपने घरों की खिड़कियां और दरवाजे बंद करने के लिए कहा था. साथ ही किसानों को बर्तन और टिन के डिब्बे पास रखने की भी हिदायत दी गई थी ताकि इनके शोर से टिड्डियों को भगाया जा सके. 

odenvrvo

गुरुग्राम में रहने लोगों ने बताया कि गुरुग्राम में टिड्डियों का हमला सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ. टिड्डियों को देखते ही हमने अपने घरों की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दिए. वहीं किसानों ने टिड्डियों के खिलाफ अपने पंप तैयार रखे थे ताकि इनके आते ही वो इनका इस्तेमाल कर सकें. 

ld32kn48

प्रशासन ने कृषि विभाग के कर्मचारियों को लोगों को जागरुक करने के लिए कहा है कि यदि टिड्डियों का हमला होता है तो उनसे किस तरह से बचाव करना है. 

fu7sg4p8

बता दें कि  एक तरफ देश कोरोनावायरस जैसे अभूतपूर्व संकट से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर देश के कई राज्यों में आसमान से संकट टिड्डी दलों की शक्ल में छाया हुआ है. इन टिड्डियों ने महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में शहरों में नुकसान पहुंचाया है. केंद्र सरकार ने इनके लिए 11 कंट्रोल रुम बनाए हैं ताकि आपदा के समय सही तरीके मदद पहुंचायी जा सके. 

mt4i8t7g

खास बात ये है कि ये दोनों ही संकट भारत के बाहर से आए हैं. आसमान में काले बादलों जैसे टिड्डियों के कई दल एक राज्य से दूसरे राज्य में घूम रहे हैं और फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. इस बार टिड्डियों का जो हमला हुआ है वह पिछले 27 साल में हुआ सबसे बड़ा हमला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com