नई दिल्ली:
सीपीआई सांसद गुरुदास दासगुप्ता संसद भवन की स्टेट बैंक शाखा में जाने ही वाले थे कि बाहर खड़े गार्ड ने बड़े अदब से कहा... 'सर बैंक बंद है, अंदर कोई नहीं है…।' गुरुदास बिना कुछ बोले चुपचाप लौट आए...।
थोड़ी देर बाद गुरुदास वापस बैंक की राह पर थे... शायद उन्हें पैसों की जरूरत रही होगी और वह एटीएम कार्ड भी नहीं रखते। दोबारा जब वह बैंक में अंदर जा रहे थे गार्ड ने उतने ही अदब से वही बात कही... सर बैंक में कोई नहीं है। इस बार गुरुदास थोड़ा गरम हो गए
और झुंझलाकर पूछा... आखिर सारे कहां चले गए... बैंक बंद क्यों है।
तभी वहां खड़े एक पत्रकार ने याद दिलाया... दादा, आपकी ही ट्रेड यूनियन ने बंद बुला रखा है... गुरुदास चुपचाप वापस हो लिए।
थोड़ी देर बाद गुरुदास वापस बैंक की राह पर थे... शायद उन्हें पैसों की जरूरत रही होगी और वह एटीएम कार्ड भी नहीं रखते। दोबारा जब वह बैंक में अंदर जा रहे थे गार्ड ने उतने ही अदब से वही बात कही... सर बैंक में कोई नहीं है। इस बार गुरुदास थोड़ा गरम हो गए
और झुंझलाकर पूछा... आखिर सारे कहां चले गए... बैंक बंद क्यों है।
तभी वहां खड़े एक पत्रकार ने याद दिलाया... दादा, आपकी ही ट्रेड यूनियन ने बंद बुला रखा है... गुरुदास चुपचाप वापस हो लिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं