16 लोकसभा में इस बार 314 नए सांसद पहली बार चुन कर आए हैं, यानि 58 फीसदी चेहरे नए हैं। ऐसे में सेंट्रल हाल का नजारा भी बदला बदला है, जो भी पत्रकार जिनकी पहुंच सेंट्रल हॉल तक है वो भी जाने पुराने चेहरे को ढूंढ़ रहे थे। असम के एक पत्रकार ने मुझसे कहा कि यार असम से इतने नए सांसद आ गए हैं कि पहचान नहीं पा रहा हूं।
इतने में असम से सांसद गौरव गोगोई मिल गए। नया चेहरा विदेश से पढ़ा हुआ। कहा जाता है कि उनको अच्छी असमिया बोलना नहीं आता, मगर हिंदी बखुबी बोल रहे थे। कांग्रेस की पतली हालत के बाद भी हिम्मत नहीं हारी है।
मुलाकात कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी हुई। उसी अंदाज में दिखे जैसा कि अमृतसर में चुनाव के वक्त नजर आए थे। सूत्रों की माने तो अमरिंदर सिंह को लोकसभा में विपक्ष का उप-नेता बनाया जा सकता है और वो इस जिम्मेवारी से पीछे नहीं हटना चाहते हैं। कैप्टन की लोकसभा में वापसी 30 साल बाद हुई है। 7 जून 1984 को उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद विरोध में लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था।
मुलाकात सुप्रिया सुले से भी हुई। शरद पवार की बेटी सुप्रिया की सारी टीम इस बार हार गई है। टीम का मतलब है कि 15वीं लोकसभा में सुप्रिया के दोस्त जिसमें नीरज शेखर, मधु याक्षी और बाकी युवा सांसद जिसमें जितिन प्रसाद, मिलिंद देवड़ा, प्रिया दत्त जैसे लोग इस बार हैं नहीं। सुप्रिया ने कहा है उसे अपने दोस्तों की बहुत याद आएगी।
विश्वास से भरे टीआरएस के सांसद भी मिले। नया तेलंगाना राज्य के पुनर्निर्माण का सपना लिये, लेकिन सबसे आत्मविश्वास से भरे थे बीजेपी के नए सांसद प्रवेश वर्मा जो साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं ने कहा कि पहले पापा के साथ आया था एक बार और जब भी इधर से गुजरता था सोचता था कब यहां आऊंगा।
मुलाकात गुजरात के सुरेन्द्र नगर से बीजेपी सांसद देव भाई से भी हुई जिन्होने संसद में शपथ वाले दिन ही अपनी अलग छाप छोड़ी। किसी भाषण या मुद्दे को उठाने के तौर पर नहीं बल्कि अपनी परंपरागत वेशभूषा और डांस से। पहली बार चुन कर आए देवजी भाई इतने उत्साहित थे कि कैमरे के सामने नाच उठे। पत्रकारों के आग्रह पर वे कई बार थिरके।
मुलाकात मनोज तिवारी से भी हुई। बिना कागज देखे शपथ लिया। जब मैंने पूछा कि कहीं गलती हो जाती तो मनोज का जवाब था कि इतना डॉयलाग याद कर लेते हैं, आदत बनी हुई है पांच मिनट में याद हो गया था। शपथ लेना तो भोजपुरी में चाहता था मगर इजाजत नहीं मिली क्योंकि भोजपुरी को अभी दर्जा नहीं मिला है। अब मनोज तिवारी भोजपुरी को आठवीं सूची में शामिल करने की लड़ाई लड़ेंगे।
This Article is From Jun 05, 2014
सेंट्रल हाल से : उत्साहित हैं नए सांसद
Manoranjan Bharti, Rajeev Mishra
- Blogs,
-
Updated:नवंबर 20, 2014 15:14 pm IST
-
Published On जून 05, 2014 20:08 pm IST
-
Last Updated On नवंबर 20, 2014 15:14 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
16वीं लोकसभा, नए सांसद, मनोरंजन भारती, सेंट्रल हॉल से, Central Hall Se, Manoranjan Bharati, New Member Of Parliament, गौरव गोगोई, अमरिंदर सिंह