गुजरात सरकार ने जैन समुदाय को दिया अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा

गुजरात सरकार ने जैन समुदाय को दिया अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो)

अहमदाबाद:

गुजरात सरकार ने शनिवार को एक सरकारी प्रस्ताव जारी करके जैन समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा प्रदान कर दिया। परिवहन मंत्री एवं बीजेपी प्रदेश इकाई प्रमुख विजय रूपानी ने अहमदाबाद में यह घोषणा की।

केंद्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने जनवरी 2014 में इस समुदाय को राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक दर्जा प्रदान किया था। रूपानी ने कहा, 'मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को जैन समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा प्रदान करने का निर्णय किया। मामले को पाटीदार आरक्षण आंदोलन के चलते कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।'

रूपानी स्वयं में एक जैन है। उन्होंने कहा, 'एक सरकारी प्रस्ताव शनिवार को जारी किया गया।' उन्होंने कहा कि निर्णय अभी तक इसलिए लंबित था, क्योंकि जैन समुदाय का एक बड़ा वर्ग यह महसूस करता था कि समुदाय के कई रीति रिवाज हिंदुओं जैसे हैं इसलिए जैन हिंदू समुदाय का हिस्सा है और उनसे अलग व्यवहार नहीं होना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'निर्णय का आरक्षण से कोई लेना देना नहीं है। दर्जे से जैन समुदाय में गरीबों को लाभ होगा, क्योंकि वे विभिन्न छात्रवृत्ति, सरकारी कल्याण योजनाओं से लाभ उठा सकते हैं। जैन संस्थानों को विशेष दर्जा मिलेगा, जैसे ईसाई और मुस्लिम संस्थानों को मिलता है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com