विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

भाजपा नेता ने सोनिया गांधी के बारे में टिप्पणी को लेकर मांगी माफी

भाजपा नेता ने सोनिया गांधी के बारे में टिप्पणी को लेकर मांगी माफी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
राजकोट: राजकोट के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा नेता और गुजरात निगम वित्त बोर्ड के अध्यक्ष धनसुख भंडारी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है.

भंडारी ने कहा, ‘‘मैं किसी की भावना आहत करना नहीं चाहता. मैं पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं और यदि मेरे बयान से किसी की भावना को चोट पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.’’ जिले के जसदान में कल एक जनसभा में भंडारी ने कांग्रेस में नेतृत्व संकट पर अपनी बात रखते हुए सोनिया गांधी के बारे में कुछ (आपत्तिजनक) टिप्पणी की थी.

इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने त्रिकोण बाग में विरोध प्रदर्शन किया एवं भंडारी का पुतला जलाया था. पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में ले लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजकोट, गुजरात, कांग्रेस विरोध प्रदर्शन, धनसुख भंडारी, सोनिया गांधी, Rajkot, Gujarat, Congress Protest, Dhansukh Bhandari, Sonia Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com