विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2017

जीआरपी ने राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों से सोने के 10 बिस्कुट जब्त किये

सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे दो यात्रियों के पास से आज यहां गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर 1.6 किलोग्राम वजन के सोने के 10 बिस्कुट जब्त किये हैं.

जीआरपी ने राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों से सोने के 10 बिस्कुट जब्त किये
प्रतीकात्मक इमेज
गुवाहाटी: सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे दो यात्रियों के पास से आज यहां गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर 1.6 किलोग्राम वजन के सोने के 10 बिस्कुट जब्त किये हैं. जीआरपी के प्रभारी पंकज कलीता ने बताया कि आज सुबह गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की नियमित जांच के दौरान नगालैंड के दीमापुर से दिल्ली जा रहे दो यात्रियों के पास से जीआरपी कर्मियों ने 50 लाख रूपये मूल्य के सोने के दस बिस्कुट बरामद किये गए.

यह भी पढ़ें: मुंबई : बैग सामने लटकाएं पीछे नहीं, लोकल ट्रेन और स्टेशन पर चोरी से बचने के लिए पुलिस की सलाह

कलीता ने बताया कि सोने के बिस्कुट लेकर जा रहे दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया. उनकी पहचान दिल्ली के संजय शर्मा और गाजियाबाद के रवि के रूप में की गयी है. 

VIDEO: रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी, मुंबई जीआरपी ने किया भंडाफोड़
जीआरपी प्रभारी ने बताया कि जब्त किया गया सोना सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com