नई दिल्ली:
गाजियाबाद के हिंडन बेस एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय वायुसेना की 83वीं वर्षगांठ के जश्न में भारत के सबसे बड़े खेल सितारे सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए। सचिन भारतीय वायुसेना में मानद ग्रुप कैप्टन हैं।
वायुसेना ने सचिन को ये सम्मान 2010 में दिया था और यह सम्मान हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर पहले स्पोर्ट्सपर्सन हैं। वायुसेना के इस सम्मान का सचिन खुद बेहद सम्मान करते हैं, लिहाजा वे वायुसेना के सबसे बड़े आयोजन में शरीक होते हैं, वह भी वायुसेना की अपने यूनिफॉर्म में।
साल 2014 में तो सचिन अपनी पत्नी के साथ इस समारोह में शरीक हुए थे, लेकिन इस बार वे अकेले नजर आए और उन्होंने वायुसेना के जवानों के करतबों का पूरा लुत्फ़ उठाया।
वायुसेना ने सचिन को ये सम्मान 2010 में दिया था और यह सम्मान हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर पहले स्पोर्ट्सपर्सन हैं। वायुसेना के इस सम्मान का सचिन खुद बेहद सम्मान करते हैं, लिहाजा वे वायुसेना के सबसे बड़े आयोजन में शरीक होते हैं, वह भी वायुसेना की अपने यूनिफॉर्म में।
साल 2014 में तो सचिन अपनी पत्नी के साथ इस समारोह में शरीक हुए थे, लेकिन इस बार वे अकेले नजर आए और उन्होंने वायुसेना के जवानों के करतबों का पूरा लुत्फ़ उठाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं