यह ख़बर 08 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सरकार ने मीरा कुमार के 2 करोड़ रुपये किए माफ

खास बातें

  • लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के दिल्ली में अपने पिता जगजीवन राम के घर के इस्तेमाल के एवज में दिए जाने वाली तकरीबन दो करोड़ की राशि को सरकार ने माफ कर दिया है।
नई दिल्ली:

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के दिल्ली में अपने पिता जगजीवन राम के घर के इस्तेमाल के एवज में दिए जाने वाली तकरीबन दो करोड़ की राशि को सरकार ने माफ कर दिया है।

एक आरटीआई से खुलासा हुआ था कि दो करोड़ का बिल मिलने के बाद मीरा कुमार ने नवंबर 2002 में यह घर खाली कर दिया था और उसके बाद सरकार ने भी बकाया राशि वसूल करने का नोटिस वापस ले लिया था। इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष के दफ्तर की तरफ से कहा गया है कि मीरा कुमार के परिवार का इस घर पर अब कब्जा नहीं है क्योंकि साल 2000 में ही इस घर को बाबू जगजीवन राम मैमेरियल बना दिया गया था। बाबू जगजीवन राम 6 कृष्णा मेनन मार्ग के इस घर में 1986 में अपनी मृत्यू तक रहा करते थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com