फाइल फोटो
नई दिल्ली:
कई सुधारों के लिए अध्यादेश का सहारा लेने का बाद केंद्र सरकार अब पर्यावरण के क्षेत्र में भी ऐसा ही करने जा रही है। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एनडीटीवी से कहा है कि उनके मंत्रालय ने अब तक 7 महीनों में 650 प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दी है, जो एक रिकॉर्ड है और इसके जरिये हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू हो पाएंगे, जो लंबे समय से रुके हुए थे।
साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि प्रोजेक्ट्स को मंजूरी बिना उनके प्रमोटर्स से मिले ही दे दी गई, जिससे साफ है कि उनकी सरकार का कोई निजी एजेंडा नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण कानून में बजट सत्र के दौरान बड़े बदलाव किए जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पर्यावरण कानून, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, Environment Laws, Environment Minister Prakash Javdekar, Prakash Javdekar, Environment