विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2016

देश में पहली बार 'हीरा खानों की नीलामी' होने जा रही है...

देश में पहली बार 'हीरा खानों की नीलामी' होने जा रही है...
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: देश में पहली बार हीरा खानों की नीलामी होने जा रही है। मध्य प्रदेश पन्ना जिले में स्थित हीरा खानों की नीलामी के लिए अगले सप्ताह निविदा आमंत्रित करने का नोटिस निकालेगा।

खान सचिव बलविंदर कुमार ने कहा कि खानों की नीलामी अगले महीने होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खान पट्टे के लिए अगले सप्ताह नोटिस निकालेगी। इसके बाद निविदा की प्रक्रिया पूरी होने में तीन सप्ताह का समय लगेगा।

फिलहाल देश में सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी की भारत में संगठित क्षेत्र की हीरा उत्पादक है। कंपनी के पास पन्ना में मझगावन खान है। यह सालाना 81,000 कैरट का उत्पादन करती है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हीरा खान, मध्‍य प्रदेश, पन्‍ना जिला, एनएमडीसी, नीलामी, Diamond Mines, Madhya Pradesh, Panna District, NMDC, Auction
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com