विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2012

गीतिका केस : भाई ने कहा, सोमवार को सरेंडर करेगा कांडा

गीतिका केस : भाई ने कहा, सोमवार को सरेंडर करेगा कांडा
नई दिल्ली: एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की खुदकुशी के मामले में हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा पर शिकंजा कस रहा है।
उसके भाई गोविंद कांडा ने जानकारी दी है कि है कि वह सोमवार को सरेंडर करेगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि गोपाल कांडा को जांच में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर कोई कानून के खिलाफ जाता है तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि गोपाल कांडा उनकी सरकार में मंत्री नहीं हैं और उनका इस्तीफा हो चुका है।

उधर, दिल्ली पुलिस उसके घरवालों, रिश्तेदारों और दोस्तों पर दबाव बना रही है। इसके लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम गोवा भी पहुंची है।

गौरतलब है कि शनिवार रात गीतिक शर्मा ने खुदकुशी कर ली थी। गातिका के लिखे नोट में उसने गोपाल कांडा को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

इससे पहले गुरुवार को कांडा की अग्रिम जमानत अर्जी रोहिणी कोर्ट ने खारिज कर दी थी। फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीमें उनकी तलाश कर रही है और लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gopal Kanda, Geetika Sharma, Geetika Sharma Suicide Case, Air Hostess Suicide, गोपाल कांडा, एयरहोस्टेस खुदकुशी, गीतिका शर्मा, गीतिका शर्मा खुदकुशी, हरियाणा मंत्री, Haryana Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com