
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
होली के मौके पर गूगल ने डूडल किया समर्पित
डूडल में रंगों से भरा बेहतरीन क्रिएटिव है.
होली को दर्शाने के लिए सबकुछ बना है क्रिएटिव में
देश में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में गूगल ने अपने सर्च इंजन गूगल को होली के लिए समर्पित किया है. गूगल की क्रिएटिव टीम ने होली के बधाई संदेश को दर्शाने के लिए मॉडर्न आर्ट के जरिए जो खूबसूरत कलाकारी पेश की है, वह देखने लायक है.
Google Doodle Holi 2018 इस त्योहार को समर्पित है. यह त्योहार हिंदू पंचांग के मुताबिक फाल्गुन माह में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. देश के दूसरे त्योहारों की तरह होली को भी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. ढोल की धुन और घरों के लाउड स्पीकरों पर बजते तेज संगीत के साथ एक दूसरे पर रंग और पानी फेंकने का आनंद लोग उठाते हैं.
इस खास मौके पर दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सर्च इंजन गूगल ने अपने होमपेज पर होली का डूडल बनाया है. इस क्रिएटिव में बहुत से लोग होली खेलते दिख रहे हैं. किसी के हाथ में पिचकारी है तो कोई बाल्टी में रंग भरकर उड़ेल रहा है. कोई ढोल-नगाड़े लेकर मस्ती में सराबोर है तो कोई अपनी ही धुन में नाचता नजर आ रहा है. गूगल ने इस डूडल को सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर शेयर करने का ऑप्शन भी दे रखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं