
गूगल के डूडल पर जाकर आप घोंघा टीम के साथ क्रिकेट खेल सकते हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंग्लैंड में आज से हुआ है ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
गूगल ने अपना डूडल चैंपियंस ट्रॉफी के स्वागत में सजाया है
8 देश ले रहे हैं हिस्सा, भारत 4 जून को भिड़ेगा पाकिस्तान से
गूगल ने अपने डूडल को इस तरह से बनाया है कि इस पर माउस क्लिक करके आप भी क्रिकेट खेल सकते हैं. मजेदार बात यह है कि आपके सामने होगी घोंघा टीम. जी हां, जब आप डूडल पर क्लिक करके मैच खेलना शुरू करते हैं तो आप खुद को एक बल्लेबाज के रूप में घोंघा खिलाड़ियों से घिरे नज़र आते हैं. घोंघा ही आपको निशाना बनाते हुए गेंद करेंगे. आप अपनी कुशलता से जोरदार शॉट जड़ सकते हैं, दौड़ कर रन ले सकते हैं. हां, अगर जरा भी चूके तो गेंद सीधे विकेट में और आप हुए क्लीन बोल्ड. घोंघे यहां एक कुशल क्षेत्र रक्षक के रूप नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बारिश का खतरा, आई यह वेदर रिपोर्ट
मजेदार बात यह है कि लोग इस डूडल पर खूब क्रिकेट खेल रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में खुद को शामिल हुआ पाते हैं. उधर गूगल ने दावा किया है कि आप स्लो नेटवर्क में भी यह गेम खेल सकते हैं.
बता दें कि पहली जून से शुरू हुए इस मुकाबले में 8 देशों की टीम हिस्सा ले रही हैं. भारत का पहला मुकाबला अपने चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ चार जून को होगा. 2013 में भारत ने इस ट्रॉफी को जीता था. इस बार विराट कोहली की कप्तानी में टीम पर इस ट्रॉफी को बचाए रखने की जिम्मेदारी है. इस ट्रॉफी के सेमीफाइल मुकाबले 14-15 जून को तथा फाइनल 18 जून को खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं