विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2022

Gold Price Today : MCX पर पीली धातु में तेजी, चांदी में गिरावट

52 रुपए या 0.11 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ, 5 अप्रैल 2022 को परिपक्व होने वाला सोना वायदा 48,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुदरा बिक्री कर रहा है.

Gold Price Today : MCX पर पीली धातु में तेजी, चांदी में गिरावट
सोना वायदा 48,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुदरा बिक्री कर रहा है
नई दिल्ली:

सोने की कीमतों में मंगलवार को बढ़ोतरी देखी गई, जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी की कीमतों में गिरवट दर्ज हुई है. 52 रुपए या 0.11 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ, 5 अप्रैल 2022 को परिपक्व होने वाला सोना वायदा 48,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुदरा बिक्री कर रहा है. इस बीच 4 मार्च 2022 को परिपक्व होने वाला चांदी वायदा एमसीएक्स पर ₹ 61,920 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसमें 143 रुपए या 0.23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को जब बाजार बंद हुए थे, तब सोने और चांदी के दाम क्रमश: ₹48,228 प्रति 10 ग्राम और ₹62,035 प्रति किलोग्राम थे.

इस बीच वैश्विक स्तर पर सोना मंगलवार को स्थिर रहा क्योंकि रूस-यूक्रेन की चिंताओं ने पिछले सत्र के एक सप्ताह के उच्च स्तर के पास सुरक्षित-हेवन धातु का समर्थन किया, जबकि बाजार अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं जो फेडरल रिजर्व की टेपरिंग टाइमलाइन के लिए महत्वपूर्ण है.

Gold Price Today : 800 रुपये सस्ता हो गया सोना, चांदी में तेजी, यहां देख लें बुलियन के लेटेस्ट प्राइस

स्पॉट सोना 0.434 जीएमटी से 0.1 प्रतिशत बढ़कर 1,821.61 डॉलर प्रति औंस हो गया. यह सोमवार को 26 जनवरी के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सोना वायदा GCv1 $ 1,822.50 पर स्थिर था.

Gold, Silver Price Today : 1 महीने में इतना सस्ता हुआ है सोना, चांदी भी 250 रुपये से ज्यादा गिरी

डेलीएफएक्स के एक रणनीतिकार मार्गरेट यांग ने कहा, "रूस और यूक्रेन के आसपास का भू-राजनीतिक तनाव सोने की कीमतों को बढ़ा रहा है. इसके अलावा, निवेशक गुरुवार के अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं." जनवरी की मुद्रास्फीति दिसंबर के स्तर से अधिक रहने का अनुमान है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com