ADVERTISEMENT

Gold, Silver Price Today : 1 महीने में इतना सस्ता हुआ है सोना, चांदी भी 250 रुपये से ज्यादा गिरी

Gold, Silver Price Today on 10th January, 2022 : ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से प्रसार के बावजूद दुनिया भर के शेयर बाजारों ने मजबूती दिखाई है. कई फैक्टर्स के चलते निवेशकों की धारणा मजबूत बनी हुई है, जिसके चलते सोना कुछ खास चमक नहीं दिखा रहा है. एक महीने में सोने के दामों में 520 रुपये का फर्क है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी12:12 PM IST, 10 Jan 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Gold-Silver Price Updates : बुलियन बाजार में सोमवार को काफी गिरावट देखी जा रही है. सोना गिरकर 47,400 रुपये के लेवल के नीचे आ गया है. वहीं, चांदी में भी आज अच्छी-खासी गिरावट दर्ज हो रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह 09.23 पर गोल्ड फ्यूचर 122 अंक या 0.26% गिरकर 47,330 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर चल रहा था. पिछली क्लोजिंग 47,452 पर हुई थी. आज इसका एवरेज प्राइस 47,370.55 रुपये पर था. वहीं अगर सिल्वर फ्यूचर की बात करें तो 60,607 रुपये पर बंद हुई चांदी आज सुबह 253 रुपये या 0.42% की बड़ी गिरावट लेकर 60,354 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. एवरेज प्राइस इसका 60,365.82 रुपये पर था.

अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखें तो वहां भी 0.27% की गिरावट लेकर सोना 1,792.11 डॉलर प्रति औंस की कीमत पर चल रहा था. वहीं, चांदी 0.58% गिरकर 22.24 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था.

कितना सस्ता चल रहा है सोना

बता दें कि 10 दिसंबर, 2021 को सोने की कीमत 47,800 से ऊपर चल रही थीं. लेकिन पिछले कुछ वक्त में सोने ने काफी अनिश्चितता देखी है. ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से प्रसार के बावजूद दुनिया भर के शेयर बाजारों ने मजबूती दिखाई है. कई फैक्टर्स के चलते निवेशकों की धारणा मजबूत बनी हुई है, जिसके चलते सोना कुछ खास चमक नहीं दिखा रहा है. एक महीने में सोने के दामों में 520 रुपये का फर्क है.

अगर रिकॉर्ड हाई से तुलना करें. सोने का पिछला रिकॉर्ड हाई अगस्त, 2020 में 56,200 था. उसके बाद से सोना इस स्तर को छू ही नहीं सका है. सोने की मौजूदा कीमत अपने रिकॉर्ड हाई से 8,800 रुपये से भी नीचे चल रही है.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,583
995- 47,392
916- 43,586
750- 35,687
585- 27,836
सिल्वर 999- 59,991

दिल्ली के हाजिर बाजार में सोना हुआ था धड़ाम

बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में यानी पिछले शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मूल्य में गिरावट के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 301 रुपये टूटकर 46,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. उसके पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,716 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 402 रुपये की गिरावट के साथ 59,044 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,446 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT