Gold Price Today : सोने में जबरदस्त गिरावट, चांदी उछली. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today : डॉलर में कमजोरी के बीच शुक्रवार यानी 4 फरवरी, 2022 को बुलियन मार्केट में इसका असर दिखा है. आज गोल्ड फ्यूचर में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. आज सोना 800 से ज्यादा रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, चांदी में तेजी दर्ज हुई है. सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास सोना 849 रुपये या 1.77% की गिरावट लेकर 47,000 के लेवल पर आ गया. मेटल की पिछली क्लोजिंग 47,849 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुई थी. अगर चांदी की बात करें तो इस दौरान सिल्वर मेटल 252 अंकों या 0.41% की बढ़त के साथ 60,984 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में हल्की तेजी दर्ज हुई. गोल्ड 0.12% की तेजी के साथ 4,337 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर था. वहीं, सिल्वर 0.64% की तेजी लेकर 54,091 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 48,168
995- 47,975
916- 44,122
750- 36,126
585- 28,178
सिल्वर 999- 60,751
स्थानीय बाजार में कल ये था हाल
गुरुवार को रुपये के मूल्य में गिरावट आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 37 रुपये की तेजी के साथ 47,902 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 536 रुपये टूटकर 61,102 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. वहीं, स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 273 रुपये की गिरावट के साथ 47,692 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.