Gold-Silver Price Updates : बहुमूल्य धातु सोने में पिछले कुछ दिनों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. सोने की कीमतों में गुरुवार को उछाल देखी गई है. Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को सोना प्रति 10 ग्राम पर 50,520 से बढ़कर 50,810 हो गया. वहीं चांदी की कीमत 70,300 प्रति किलो चल रही है. बता दें कि इसके पहले मंगलवार को सोने के दामों में 305 रुपए और चांदी के दामों में 113 रुपए तक की गिरावट दर्ज हुई थी.
अगर देश के अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी के दामों की बात करें तो Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,600 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,820 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,210 और 24 कैरेट सोना 46,210 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,000 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,000 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,070 और 24 कैरेट 49,170 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 70,300 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 70,300 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 73,900 रुपए प्रति किलो है.
बता दें कि अलग-अलग राज्यों में इनके दाम अलग-अलग होते हैं क्योंकि हर राज्य में एक्साइज ड्यूटी, टैक्स और मेकिंग चार्ज वगैरह अलग होते हैं.
सोने का आयात बढ़ा
इसके इतर अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने मंगलवार को कहा कि शुल्क कम कर 7.5 प्रतिशत करने, बहुमूल्य धातु की कीमत में कमी तथा निर्यात बाजारों की मांग बढ़ने से मार्च में सोने का आयात बढ़कर 160 टन हो गया है. जीजेईपीसी के आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 के दौरान मार्च में सोने का आयात 28.09 टन हुआ था.
जीजेईपीसी ने कहा कि सोने के आयात में वृद्धि मुख्य रूप से लॉकडाऊन में ढील, भारत में शादी विवाह के मौसम, व्यापार और उपभोक्ता धारणा में सुधार आने से हुई. इसके साथ ही हाल ही में सोने की कीमतों में भारी गिरावट आने के बाद अमेरिका, ब्रिटेन जैसे निर्यात बाजारों से रत्न और आभूषण उत्पादों की मांग में वृद्धि के कारण हुई है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं