
सोना खरीदने (Gold Investment) का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है. कुछ हफ्ते पहले जहां 10 ग्राम सोना 1 रुपए लाख के पार पहुंच गया था, वहीं अब इसमें करीब 7,000 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को सोने की कीमत 95,000 रुपए से नीचे आ गई. मुंबई में 24 कैरेट सोना 94,080 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है.
सोने की कीमत में गिरावट क्यों आई?
सोने की इस गिरावट के पीछे कई बड़े कारण हैं. सबसे अहम वजह यह रही कि इंटरनेशनल लेवल पर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत सकारात्मक रही है. दोनों देशों के बीच 90 दिन का टैरिफ ब्रेक मिला है.इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच भी बॉर्डर टेंशन को लेकर सीजफायर की सहमति बनी है. इन बदलावों ने ग्लोबल लेवल पर मैक्रोइकोनॉमिक माहौल को बेहतर बनाया है और इसी का असर सोने पर पड़ा है.
MCX और इंटरनेशनल मार्केट में भी नजर आई गिरावट
MCX पर जून 5 की एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर 93,280 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा था. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड की कीमत करीब 6% गिरी, जिसके बाद गुरुवार को थोड़ी रिकवरी देखी गई. गोल्ड (GCM5) का लेटेस्ट रेट $3,224 प्रति औंस रहा, जबकि 21 अप्रैल 2025 को यह $3,425.30 के हाई पर था.
सिर्फ गोल्ड ही नहीं, सिल्वर भी हुआ सस्ता
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई. मुंबई में चांदी 1,000 रुपए कम होकर 97,900 रुपए प्रति किलो के आसपास ट्रेड कर रही थी.
निवेशकों के लिए क्या है ये सही मौका?
अब सवाल यह है कि जब सोना इतना सस्ता हुआ है, तो क्या इसमें निवेश किया जाए या फिर प्रॉफिट बुकिंग का रास्ता अपनाया जाए? एक्सपर्ट्स की मानें तो यह गिरावट लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अच्छा मौका हो सकता है. गोल्ड को सिर्फ कीमत के नजरिए से नहीं देखना चाहिए, बल्कि यह एक सेफ हेवन एसेट, महंगाई से बचाने वाला जरिया और लॉन्ग टर्म वैल्यू स्टोर माना जाता है.
अब क्या करें आम निवेशक?
अगर आपने पहले ही गोल्ड में निवेश कर रखा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. और अगर आप एंट्री की सोच रहे हैं, तो यह करेक्शन एक अच्छा मौका बन सकता है अपने पोर्टफोलियो को बैलेंस करने का. हां, निवेश से पहले अपना गोल सेट जरूर तय करें और थोड़ा-थोड़ा करके खरीदारी करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं