विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2021

Gold Price Today : सोने में बना हुआ नरमी का रुख, गोल्ड-सिल्वर में हल्का उछाल दर्ज, चेक कर लें लेटेस्ट प्राइस

Gold Silver Price, 13th August 2021: एशियाई बाजारों में फ्लैट ट्रेडिंग को देखते हुए घरेलू बाजारों में सुस्ती बनी हुई है. सोने में दो हफ्तों से गिरावट देखी जा रही है. गोल्ड अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से अभी भी 9,000 रुपये से सस्ता चल रहा है.

Gold Price Today : सोने में बना हुआ नरमी का रुख, गोल्ड-सिल्वर में हल्का उछाल दर्ज, चेक कर लें लेटेस्ट प्राइस
Gold Price Today : सोने-चांदी में हल्की उछाल दर्ज.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : सोने में लगातार नरमी का रख बना हुआ है. शुक्रवार को भी घरेलू बाजारों में सोना में (Gold Prices in India) हल्की बढ़त के साथ ही ट्रेड दिखा. एशियाई बाजारों में फ्लैट ट्रेडिंग को देखते हुए घरेलू बाजारों में सुस्ती बनी हुई है. सोने में दो हफ्तों से गिरावट देखी जा रही है. गोल्ड अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से अभी भी 9,000 रुपये से सस्ता चल रहा है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  पर गोल्ड फ्यूचर में 0.19 फीसदी यानी 87 रुपये की उछाल दिख रही थी और मेटल के दाम 46,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थे. वहीं, चांदी 0.31 फीसदी यानी 191 रुपये की उछाल लेकर 62,051 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी.

GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार मे भारतीय समयानुसार सुबह 10.17 पर MCX पर गोल्ड में 0.10 फीसदी की उछाल दर्ज हो रही थी और धातु 1755.52 डॉलर प्रति के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी 0.21 फीसदी की बढ़त लेकर 23.26 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 46,531
995- 46,345
916- 42,622
750- 34,898
585- 27,221
सिल्वर 999- 62,722

गोल्ड फ्यूचर में दर्ज हुई थी उछाल

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 77 रुपये की तेजी के साथ 46,465 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 77 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,465 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 13,273 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com