
नई दिल्ली:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि वह ‘कुछ दिनों’ के लिए विदेश जा रहे हैं, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस देश के दौरे पर जा रहे हैं। राहुल ने ट्विटर पर कहा, ‘‘कुछ दिनों के लिए देश से बाहर जा रहा हूं। कल मुझसे मुलाकात करने और शुभकामना देने वालों का फिर से धन्यवाद। आपके स्नेह के लिए आभार।’’
पिछले साल राहुल गांधी के 56 दिनों के अवकाश पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था
पिछले साल राहुल गांधी 56 दिनों के अवकाश पर थे और इसको लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। भाजपा ने बजट सत्र के दौरान राहुल के अनुपस्थित रहने को लेकर मुद्दा बनाया था। कांग्रेस के नेता समय समय पर कहते आ रहे हैं कि राहुल को जल्द पार्टी अध्यक्ष बनाया जाएगा। वर्ष 2013 में जयपुर में कांग्रेस के ‘चिंतन शिविर’ में उनको उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कल उन अटकलों के बीच अपना 46वां जन्मदिन मनाया जिनमें कहा जा रहा था कि इस मौके पर उनको कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।Traveling out of the country for a few days on a short visit.Thanks again to all who met &wished me y'day,truly grateful for your affection!
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 20, 2016
पिछले साल राहुल गांधी के 56 दिनों के अवकाश पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था
पिछले साल राहुल गांधी 56 दिनों के अवकाश पर थे और इसको लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। भाजपा ने बजट सत्र के दौरान राहुल के अनुपस्थित रहने को लेकर मुद्दा बनाया था। कांग्रेस के नेता समय समय पर कहते आ रहे हैं कि राहुल को जल्द पार्टी अध्यक्ष बनाया जाएगा। वर्ष 2013 में जयपुर में कांग्रेस के ‘चिंतन शिविर’ में उनको उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं