फेसबुक से #ResignModi हटाने के लिए नहीं कहा, रिपोर्ट शरारतपूर्ण : सरकार

फेसबुक ने भी यह स्‍पष्‍ट किया है कि इसे गलती से हटा दिया गया,' सरकार ने वॉल स्‍ट्रीट जर्नल की 5 मार्च की रिपोर्ट का उल्‍लेख करते हुए इसे पूरी तरह से फर्जी और 'निर्मित' की गई है.

फेसबुक से #ResignModi हटाने के लिए नहीं कहा, रिपोर्ट शरारतपूर्ण : सरकार

सरकार ने रिपोर्ट को पूरी तरह फर्जी और शरारतपूर्ण बताया है

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा है कि वॉल स्‍ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि हैशटेग #ResignModi को ब्‍लॉक करना सार्वजनिक असंतोष पर अंकुश लगाने की कोशिश थी, यह पूरी तरह से भ्रामक और शरारतपूर्ण है. सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि उसने फेसबुक को ऐसा करने केे ल‍िए कहा था. सरकार की ओर से एक बयान में कहा गया है, 'वॉल स्‍ट्रीट जर्नल की स्‍टोरी में यह कहा जाना कि कुछ खास हैशटैग को  भारत सरकार के कहने पर फेसबुक ने हटाया, पूरी तरह से तथ्‍य से गुमराह करने वाला और शरारतपूर्ण प्रयास है.'इसमें कहा गया है, 'सरकार ने इस हैशटैग को हटाने के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया. फेसबुक ने भी यह स्‍पष्‍ट किया है कि इसे गलती से हटा दिया गया,' सरकार ने वॉल स्‍ट्रीट जर्नल की 5 मार्च की रिपोर्ट का उल्‍लेख करते हुए इसे पूरी तरह से फर्जी और 'निर्मित' की गई बताया है. 

कोरोना के कहर के चलते उत्तराखंड चारधाम यात्रा की गई स्थगित, मंदिरों के कपाट समय पर खुलेंगे

बयान में कहा गया है, 'यह भी उल्‍लेख करना उचित होगा कि वॉल स्‍ट्रीट जर्नल ने 5 मार्च 2021 को एक फर्जी रिपोर्ट, 'भारत ने फेसबुक, व्‍हाट्सएप और ट्विटर कर्मचारियों को जेल में भेजने की धमकी दी (India Threatens Jail for Facebook, Whatsapp and Twitter Employees)' हैडिंग से प्रकाशित की थी. सरकार ने इस 'फेक' और पूरी तरह से 'गढ़ी गई' स्‍टोरी को लेकर वॉल स्‍ट्रीट जर्नल को आधिकारिक तौर पर खंडन भेजा था.हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स और मेडिकल प्रोफेशनल्‍स के प्रयासों को पेश करने में मीडिया का अहम रोल रहा है. इस तरह के संवेदनशील समय में हम मीडिया से अपील करते हैं कि वह करोड़ों आम भारतीयों के साथ जुड़े और इस महामारी के खिलाफ मिलकर लड़े.'' 

#ResignModi के साथ टैग किए गए पोस्‍ट में बढ़ते कोरोना संकट से निपटने को लेकर सरकार की तीखी आलोचना की गई, इस पोस्‍ट को कई घंटों के लिए ब्लॉक कर दिया गया और फिर कुछ ही घंटों बाद रीस्टोर भी कर दिया. फेसबुक का कहाना है कि इसने गलती से इस हैशटैग को ब्‍लॉक कर‍ दिया था. सोशनल नेटवर्किंग साइट के प्रवक्‍ता ने कहा, 'हैशटैग को हमने गलती से ब्लॉक कर दिया था. इसलिए नहीं कि केंद्र सरकार ने ऐसा करने के लिए कहा था. हमने इसे बहाल (restored) कर दिया है..'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

WATCH VIDEO: #ResignModi "temporarily blocked by mistake", weren't asked to: Facebook