विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2019

शादी से पहले एचआईवी टेस्ट अनिवार्य कर सकती है गोवा सरकार

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार विवाह के पंजीकरण से पूर्व जोड़ों के लिये एचआईवी जांच अनिवार्य करने की योजना बना रही है.

शादी से पहले एचआईवी टेस्ट अनिवार्य कर सकती है गोवा सरकार
प्रतीकात्मक तस्वीर
गोवा:

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार विवाह के पंजीकरण से पूर्व जोड़ों के लिये एचआईवी जांच अनिवार्य करने की योजना बना रही है. राणे ने कहा कि सरकार इस संबंध में विधेयक लाने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा, 'गोवा में विवाह के पंजीकरण से पूर्व जोड़ों के लिये एचआईवी जांच अनिवार्य बनाने की योजना है.' उन्होंने कहा कि गोवा का विधि विभाग तटीय राज्य में जांच को अनिवार्य बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.

कर्नाटक और गोवा के घटनाक्रम से कमलनाथ सरकार सतर्क, 11 दिन में तीसरी बैठक

राणे ने कहा, 'विधि विभाग से विधेयक को मंजूरी मिल जाने के बाद हम इसे आगामी मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा में पेश कर सकते हैं.' 2006 में तत्कालीन कांग्रेस नीत राज्य सरकार ने भी ऐसा ही विधेयक पेश किया था जिसका विभिन्न वर्गों ने विरोध किया था.

गौरतलब है कि हर साल 1 दिसम्बर को वर्ल्ड एड्स डे (विश्‍व एड्स दिवस) मनाया जाता है. लोगों में इस वायरस के प्रति जागरूक लाने के लिए आज कई स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं. लेकिन बावजूद यूनिसेफ (UNICEF) की हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2017 तक करीब 1 लाख 20 हज़ार बच्चे और किशोर HIV संक्रमण से पीड़ित पाए गए. ये आंकड़ा दक्षिण एशिया के किसी देश में एचआईवी पीड़ितों की सबसे ज्यादा संख्या है.

3 आसान Stage में समझें HIV/AIDS के सभी लक्षणों के बारे में

यूनिसेफ की इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अगर एचआईवी एड्स (HIV/AIDS) को जल्द रोकने की कोशिश नहीं की गई तो 2030 तक हर दिन इस वायरस से 80 किशोरों की मौत हो सकती है. इसीलिए जरूरी है AIDS के लिए सतर्क रहना और मिथकों से खुद को बचाए रखना. क्योंकि आज भी लोग इस बीमारी की आशंका होने पर सीधा डॉक्टर के पास जाने के बजाय अपने करीबी से सलाह लेते हैं. (इनपुट:भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com