विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2011

धौला कुआं पर छात्रा की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में अज्ञात लोगों ने 22 वर्षीय एक छात्रा की उसके कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्नातक की द्वितीय वर्ष की छात्रा राधिका तोमर को धौला कुंआ स्थित रामलाल आनंद कॉलेज के पास सुबह साढ़े दस बजे अज्ञात लोगों ने उस समय गोली मारी जब वह कॉलेज के पास स्थित पैदल पुल को पार कर रही थी। इसके बाद राहगीर राधिका को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे प्रेमप्रसंग का मामला हो सकता है लेकिन अभी हत्या के सही कारण का पता लगाया जाना बाकी है। अधिकारी ने कहा हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। हत्या के पीछे प्रेमप्रसंग का मामला भी हो सकता है लेकिन हम फिलहाल कुछ नहीं कह सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छात्रा, हत्या, दिल्ली, राधिका तोमर, Girl, Student, Shot, Dead