विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

गीर अभयारण्य से मानवभक्षी शेर को तलाशकर उसे जंगल से भेजा गया जू

गीर अभयारण्य से मानवभक्षी शेर को तलाशकर उसे जंगल से भेजा गया जू
फाइल फोटो
अहमदाबाद: गुजरात के गीर जंगल में एक बब्बर शेर के पूरे परिवार के 18 शेरों को पिंजरों में रखा गया है। पूरी दुनिया में एशियाटिक शेरों के इकलौते घर गीर में करीब 10 दिन पहले धारी इलाके में 14 साल के एक बच्चे पर शेर ने हमला किया और उसकी हत्या कर दी। पिछले तीन महीनों में किसी इंसान पर ये तीसरा हमला था। इसके बाद किसी शेर के मानवभक्षी हो जाने की आशंका से इन शेरों को पकड़ा गया था।

वन विभाग का कहना है कि स्केट एनालिसिस के बाद उन्होंने ये पता कर लिया है कि इनमें से मानवभक्षी शेर कौन सा है। कन्जर्वेटर ऑफ फॉरेस्‍ट (वाइल्ड लाइफ) जूनागढ़ डॉ ए पी सिंह का कहना है कि जिस शेर को मानवभक्षी पाया गया है उसे पास के जूनागढ़ के शक्करबाग जू में रखा गया है। अन्य शेरों से किसी को खतरा नहीं है इसलिए उन्हें छोड़ने के लिये वन विभाग के अधिकारियों की एक टीम भेजी गई है जो ये तय कर रही है कि अन्य 17 शेरों को जंगल में किस जगह छोड़ा जाय।

ऐसी जगह पसंद कर ली गई है जहां शेरों के लिये उपयुक्त शिकार उपलब्‍ध हों और कम से कम इंसानी बस्‍ती हो। गीर अभयारण्य में पिछले कई सालों से सिंहों के संरक्षण की वजह से इनकी बस्ती 500 के पार हो गई है। जिनमें से 40 प्रतिशत शेर अभयारण्य के बाहरी इलाकों में रहते हैं। इससे पिछले कुछ समय से शेरों और इंसानों के बीच मुठभेड़ों के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गीर जंगल, एशियाटिक शेर, गीर अभयारण्य, मानवभक्षी शेर, गुजरात