विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2022

3 गुजराती बहनें बनाती हैं स्वादिष्ट खाना, 80 रुपये में मिलता है हर किसी को भरपेट भोजन, वीडियो वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है वाकई में ये बहनें कमाल की हैं. भोजन में काफी चीज़ें हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे बढ़िया और सुंदर भोजन नहीं हो सकता है. 80 रुपये में लोगों को भरपेट भोजन मिल रहा है.

3 गुजराती बहनें बनाती हैं स्वादिष्ट खाना, 80 रुपये में मिलता है हर किसी को भरपेट भोजन, वीडियो वायरल

आज के समय में अच्छा भोजन मिलना मुश्किल है. सोचिए आपको 80 रुपये में भरपेट खाना मिल जाए तो क्या कहेंगे? देखा जाए वर्तमान समय में 1 समय का अच्छा भोजन 100 रुपये से ज्यादा का होता है. ऐसे में गुजरात की 3 बहनें स्वादिष्ट गुजराती भोजन बना कर लोगों को 80 रुपये में खिला रही हैं. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोग दंग हो रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि इतना सस्ता भोजन कैसे मिल रहा है. 

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तीन बहनें आपस में मिलकर स्वादिष्ट भोजन बना रही हैं. एक बहन रोटी बना रही है तो दूसरी दाल, तीसरी बहन दुकान संभाल रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को फेसबुक पर Denish Tanna ने शेयर किया है, जिसे 16 मिलियन लोगों ने देखा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है वाकई में ये बहनें कमाल की हैं. भोजन में काफी चीज़ें हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे बढ़िया और सुंदर भोजन नहीं हो सकता है. 80 रुपये में लोगों को भरपेट भोजन मिल रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Food Vlogger, Food Blog, Viral Story, Trending Story, Ajab Gajab Story, Gujrati Thali, भरपेट भोजन, गुजरात की तीन बहनें, वायरल स्टोरी, अजब गजब वीडियो, खाने का बोजन, बेस्ट फूड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com