गाजियाबाद:
गाजियाबाद में एक बार फिर गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह मामला इसलिए अलग और अहम है कि रेप करने वाले लड़के उसी स्कूल के छात्र हैं, जिसमें पीड़ित छात्रा पढ़ती है। गाजियाबाद इंटर कॉलेज के 12वीं के तीन छात्रों पर गैंगरेप का आरोप है। तीनों छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि12 जनवरी की शाम को लड़की अपने एक दोस्त के साथ थी। उस समय इसके दोस्त की पिटाई कर इन तीनों लड़के ने उसे जबरदस्ती कार में खींच लिया। बलात्कार के बाद लड़की को कार से बाहर फेंककर किसी को न बताने की धमकी दी। वारदात के वक्त तीनों लड़के नशे में थे। लड़की इन्हीं के स्कूल में 11वीं की छात्रा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गैंगरेप, सामूहिक बलात्कार, गाजियाबाद