दिल्ली के हयात होटल के बाहर पिस्टल लेकर धमकाता आशीष पांडे
नई दिल्ली:
दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात में यूपी के अंबेडकर नगर से बीएसपी के पूर्व सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष ने न सिर्फ सरेआम गुंडागर्दी की बल्कि पिस्टल के दम पर उसने एक लड़की और उसके दोस्त को गालियां दी और मानरे की धमकी दी. हालांकि, यह मामला तब सामने आया है, जब इसका वीडियो वायरल हुआ. इस मामले में आशीष के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है और वह जल्द ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में सरेंडर कर सकता है. दक्षिणी दिल्ली के भीका जी कामा प्लेस स्थित पांच सितारा होटल हयात में 13 अक्टूबर की रात विवाद हुआ था. घटना का खुलासा दो दिन बाद हुआ, जब 1 मिनट 14 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक रईसजादा सरेआम हाथ मे पिस्टल लिये राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहा है. हालांकि, पूरा विवाद क्या था और कैसे हुआ, इसे लेकर अब पीड़ित गौरव सिंह का बयान आ गया है. गौरव सिंह ने अपने बयान में सिसिलेवाल तरीके से पूरे घटनाक्रम को बताया है.
दिल्ली के फाइव स्टार होटल में गुंडागर्दी : पूर्वी यूपी में छिपा है आशीष पांडेय, सरेंडर करने की तैयारी में !
गौरव सिंह ने अपने विस्तृत बयान में बताया है कि 'मैं अपनी एक दोस्त के साथ होटल गया था. हमलोग क्लब में न जाकर रेस्तरां में गए. मेरी दोस्त की तबीयत ख़राब हो रही थी. सूप पीने के बाद उसे उल्टी आने लगी. मैं उसे साथ लेकर वॉशरूम गया. मैं बाहर खड़ा था. फिर ये लड़कियां वहां आईं. वो नशे में धुत थीं. वो अलग ढंग से बोल रही थीं, मुझे नहीं पता कि वो क्या कह रही थीं, लेकिन सबको गालियां दे रही थीं. मैं बाहर आ गया. मेरी दोस्त अंदर थी, कोई उसकी मदद के लिए नहीं थी. मैंने होटल स्टाफ़ को उसकी मदद के लिए बुलाया. इस बीच उन्होंने भीतर मेरी दोस्त को गाली देना शुरू कर दिया. वो उसे धमका रही थीं और उस पर चिल्ला रही थीं.'
दिल्ली के फाइव स्टार होटल में गुंडागर्दी, आरोपी आशीष पांडेय और घटना से जुड़ीं 10 बातें
गौरव आगे कहते हैं 'मैंने स्टाफ़ को बुलाया. वो मेरे पास आ गईं और मुझे गालियां देने लगीं. मैंने कोई जवाब नहीं दिया और उनसे कहा कि मैं लड़ना नहीं चाहता. तब, मेरी दोस्त रोती हुई बाहर आई. फिर हमलोग खाना खाने गए लेकिन उस घटना से मेरी दोस्त बिल्कुल सहम गई थी इसलिए हम खा नहीं सके. हमलोगों ने होटल से निकलने का फ़ैसला किया लेकिन वो सब होटल की लॉबी में पहले से इंतज़ार कर रहे थे.'
'उन्होंने मेरी दोस्त को गाली देना शुरू कर दिया. मैंने भी उन्हें उंगली दिखाकर जवाब दिया. उनमें से एक आगे आया और कहा कि मेरे दोस्तों ने पी रखी है इसलिए उनसे उलझने की ज़रूरत नहीं है. मुझे याद नहीं कि उसके बाद क्या हुआ. सब कुछ शांत था. मैं अपनी दोस्त को चुप करा रहा था. पिस्तौल निकालने वाले लड़के का दोस्त भी मेरी दोस्त को शांत करा रहा था. वो कांप रही थी.'
हयात होटल में झगड़ा होने पर गाड़ी से पिस्तौल निकाल लाया था बसपा के पूर्व सांसद का बेटा
पीड़ित गौरव सिंह ने आगे कहा कि 'उस आदमी ने पिस्तौल निकाल ली, मेरे पास आया और कहा कि मैं तुम्हें गोली मार दूंगा. मैंने कहा कि तुम क्यों लड़ना चाहते हो? यहां कुछ नहीं हुआ है, मैंने कहा कि घर जाओ. मैंने अपने जीवन में कभी पिस्तौल नहीं देखी थी. वो अपनी कार में चला गया. मैंने होटल स्टाफ़ को बीच-बचाव के लिए बुलाया, वहां कई लोग थे, कोई हमारी सुरक्षा के लिए नहीं आया.'
VIDEO: दिल्ली के 5 सितारा होटल के लेडीज टॉयलेट में घुसा BSP के पूर्व सांसद का बेटा, टोका तो लड़की पर तानी पिस्टल
गौरतलब है कि दिल्ली के पांच सितारा हयात होटल में 13 अक्टूबर की रात गुंडागर्दी करने वाला आशीष पांडेय पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में छिपा हो सकता है. ऐसी बातें सूत्रों से निकलकर आ रहीं हैं. वह सीधे पुलिस की पकड़ में आने की बजाए इलाहाबाद हाई कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में है. अंबेडकर नगर से बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडेय का बेटा गिरफ्तारी से बचने के लिए वकीलों से कानूनी सलाह भी ले रहा है.
VIDEO: 'फाइव स्टार' गुंडा फ़रार'?
दिल्ली से गिरफ्तारी के लिए निकली पुलिस ने लोकेशन तलाशी तो उसकी आखिरी लोकेशन बस्ती और गोंडा जिले में मिली. बताया जा रहा है कि पुलिस पकड़ से बचने के लिए आरोपी नाम बदलकर गेस्ट हाउस में रह रहा है. पुलिस आशंका वाले गेस्ट हाउस की सीसीटीवी फुटेज भी तलाश रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस 3 टीम के साथ यूपी एसटीएफ की 3 टीमें छापेमारी कर रहीं हैं.
दिल्ली के फाइव स्टार होटल में गुंडागर्दी : पूर्वी यूपी में छिपा है आशीष पांडेय, सरेंडर करने की तैयारी में !
गौरव सिंह ने अपने विस्तृत बयान में बताया है कि 'मैं अपनी एक दोस्त के साथ होटल गया था. हमलोग क्लब में न जाकर रेस्तरां में गए. मेरी दोस्त की तबीयत ख़राब हो रही थी. सूप पीने के बाद उसे उल्टी आने लगी. मैं उसे साथ लेकर वॉशरूम गया. मैं बाहर खड़ा था. फिर ये लड़कियां वहां आईं. वो नशे में धुत थीं. वो अलग ढंग से बोल रही थीं, मुझे नहीं पता कि वो क्या कह रही थीं, लेकिन सबको गालियां दे रही थीं. मैं बाहर आ गया. मेरी दोस्त अंदर थी, कोई उसकी मदद के लिए नहीं थी. मैंने होटल स्टाफ़ को उसकी मदद के लिए बुलाया. इस बीच उन्होंने भीतर मेरी दोस्त को गाली देना शुरू कर दिया. वो उसे धमका रही थीं और उस पर चिल्ला रही थीं.'
दिल्ली के फाइव स्टार होटल में गुंडागर्दी, आरोपी आशीष पांडेय और घटना से जुड़ीं 10 बातें
गौरव आगे कहते हैं 'मैंने स्टाफ़ को बुलाया. वो मेरे पास आ गईं और मुझे गालियां देने लगीं. मैंने कोई जवाब नहीं दिया और उनसे कहा कि मैं लड़ना नहीं चाहता. तब, मेरी दोस्त रोती हुई बाहर आई. फिर हमलोग खाना खाने गए लेकिन उस घटना से मेरी दोस्त बिल्कुल सहम गई थी इसलिए हम खा नहीं सके. हमलोगों ने होटल से निकलने का फ़ैसला किया लेकिन वो सब होटल की लॉबी में पहले से इंतज़ार कर रहे थे.'
'उन्होंने मेरी दोस्त को गाली देना शुरू कर दिया. मैंने भी उन्हें उंगली दिखाकर जवाब दिया. उनमें से एक आगे आया और कहा कि मेरे दोस्तों ने पी रखी है इसलिए उनसे उलझने की ज़रूरत नहीं है. मुझे याद नहीं कि उसके बाद क्या हुआ. सब कुछ शांत था. मैं अपनी दोस्त को चुप करा रहा था. पिस्तौल निकालने वाले लड़के का दोस्त भी मेरी दोस्त को शांत करा रहा था. वो कांप रही थी.'
हयात होटल में झगड़ा होने पर गाड़ी से पिस्तौल निकाल लाया था बसपा के पूर्व सांसद का बेटा
पीड़ित गौरव सिंह ने आगे कहा कि 'उस आदमी ने पिस्तौल निकाल ली, मेरे पास आया और कहा कि मैं तुम्हें गोली मार दूंगा. मैंने कहा कि तुम क्यों लड़ना चाहते हो? यहां कुछ नहीं हुआ है, मैंने कहा कि घर जाओ. मैंने अपने जीवन में कभी पिस्तौल नहीं देखी थी. वो अपनी कार में चला गया. मैंने होटल स्टाफ़ को बीच-बचाव के लिए बुलाया, वहां कई लोग थे, कोई हमारी सुरक्षा के लिए नहीं आया.'
VIDEO: दिल्ली के 5 सितारा होटल के लेडीज टॉयलेट में घुसा BSP के पूर्व सांसद का बेटा, टोका तो लड़की पर तानी पिस्टल
गौरतलब है कि दिल्ली के पांच सितारा हयात होटल में 13 अक्टूबर की रात गुंडागर्दी करने वाला आशीष पांडेय पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में छिपा हो सकता है. ऐसी बातें सूत्रों से निकलकर आ रहीं हैं. वह सीधे पुलिस की पकड़ में आने की बजाए इलाहाबाद हाई कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में है. अंबेडकर नगर से बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडेय का बेटा गिरफ्तारी से बचने के लिए वकीलों से कानूनी सलाह भी ले रहा है.
VIDEO: 'फाइव स्टार' गुंडा फ़रार'?
दिल्ली से गिरफ्तारी के लिए निकली पुलिस ने लोकेशन तलाशी तो उसकी आखिरी लोकेशन बस्ती और गोंडा जिले में मिली. बताया जा रहा है कि पुलिस पकड़ से बचने के लिए आरोपी नाम बदलकर गेस्ट हाउस में रह रहा है. पुलिस आशंका वाले गेस्ट हाउस की सीसीटीवी फुटेज भी तलाश रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस 3 टीम के साथ यूपी एसटीएफ की 3 टीमें छापेमारी कर रहीं हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं