विज्ञापन

90 के दशक के ये सितारे अब दिखते हैं ऐसे, कुछ हो गए और स्टाइलिश तो कुछ को पहचानना मुश्किल

अपनी पहली फिल्म के जरिए ये हीरोज काफी प्रॉमिसिंग साबित हुए. हालांकि उनका फिल्मी करियर लंबी कामयाबी हासिल नहीं कर सका. लेकिन आज भी वो अपनी पर्सनेलिटी से फैन्स को इंप्रेस जरूर करते हैं.

90 के दशक के ये सितारे अब दिखते हैं ऐसे, कुछ हो गए और स्टाइलिश तो कुछ को पहचानना मुश्किल
अब कितने बदल गए 90 के दशक के ये सितारे?
नई दिल्ली:

90 का दशक बॉलीवुड के सुनहरे दौर के रूप में जाना जाता है. इस दौर में कई नए चेहरे उभरे जिन्होंने अपनी एक्टिंग और लुक्स से दर्शकों के दिलों पर राज किया. लेकिन समय के साथ ये सितारे फिल्मों से दूर होते गए. अपनी पहली फिल्म के जरिए ये हीरोज काफी प्रॉमिसिंग भी साबित हुए. हालांकि उनका फिल्मी करियर लंबी कामयाबी हासिल नहीं कर सका. लेकिन आज भी वो अपनी पर्सनैलिटी से फैन्स को इंप्रेस जरूर करते हैं. आइए जानते हैं कि कुमार गौरव, कमल सदाना, अतुल अग्निहोत्री, चंद्रचूण सिंह, आदित्य पंचोली, दीपक तिजोरी, संजय कपूर, पृथ्वी और अर्जुन रामपाल जैसे हीरोज आज कैसे दिखते हैं.


1. कुमार गौरव: 'लव स्टोरी' के रोमांटिक हीरो
कुमार गौरव ने 'लव स्टोरी' से धमाकेदार शुरुआत की थी. उनके चॉकलेटी लुक्स ने युवाओं को दीवाना बना दिया. आज वह फिल्मों से दूर हैं और अपने पारिवारिक बिजनेस में व्यस्त हैं. उनका लुक काफी बदल गया है, लेकिन वह आज भी उतने ही ग्रेसफुल दिखते हैं.

2. कमल सदाना: 'रंग' के आक्रोश से अब की शांति तक
कमल सदाना ने 'रंग' में अपने इंटेंस लुक्स और अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. अब वह एक्टिंग में एक्टिव नहीं हैं और फिल्म मेकिंग में हाथ आजमा रहे हैं. उनके लुक में मैच्योरिटी आ गई है.

3. अतुल अग्निहोत्री: रोमांस से निर्देशन तक
अतुल अग्निहोत्री ने कुछ रोमांटिक फिल्मों से पहचान बनाई. आज वह सलमान खान के परिवार के दामाद हैं और निर्माता के रूप में सक्रिय हैं. उनका लुक अब पहले से काफी अलग और मैच्योर हो गया है.

4. चंद्रचूण सिंह: 'जोश' के कूल डूड से आज की सीरियस पर्सनेलिटी तक
चंद्रचूण सिंह ने 'जोश' में शाहरुख खान के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. फिल्मों से दूर होने के बाद अब वह लाइमलाइट से दूर एक साधारण जीवन जी रहे हैं. उनके लुक में काफी बदलाव आ चुका है.

5. आदित्य पंचोली: नेगेटिव रोल्स से विवादों तक
आदित्य पंचोली ने अपनी दमदार पर्सनालिटी और निगेटिव रोल्स से अलग पहचान बनाई. हालांकि विवादों में भी उनका नाम रहा. उनका लुक आज भी प्रभावी है और वह अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हैं.

6. दीपक तिजोरी: सपोर्टिंग रोल्स के मास्टर
दीपक तिजोरी ने 'जो जीता वही सिकंदर' और 'खिलाड़ी' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स से नाम कमाया. अब वह निर्देशन में सक्रिय हैं. उनका लुक पहले से काफी बदल चुका है.

7. संजय कपूर: 'राजा' के मासूम हीरो से अब के सीजन्ड एक्टर तक
संजय कपूर ने 'राजा' जैसी फिल्मों में काम किया. आज वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं. उनका लुक पहले से ज्यादा स्टाइलिश और ग्रेसफुल हो गया है.

8. पृथ्वी: 'सैनिक' का यादगार चेहरा
पृथ्वी ने 'सैनिक' में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की. आज वह फिल्मों से दूर हैं और आध्यात्मिक जीवन बिता रहे हैं. उनका लुक काफी शांत और परिपक्व हो गया है.

9. अर्जुन रामपाल: मॉडलिंग से एक्टिंग तक
अर्जुन रामपाल ने 'दिल का रिश्ता' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई. आज भी वह अपनी फिटनेस और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उनका लुक पहले से और ज्यादा डैशिंग हो गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com