Gandhi Jayanti: PM मोदी ने राजघाट पर दी श्रद्धांजलि, कहा- बापू ने 'आत्मनिर्भर भारत' का सपना देखा था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री बापू को पुष्पांजलि देने के लिए राजघाट पर गए. यहां उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने ऐसे 'आत्मनिर्भर भारत' का सपना देखा था, जहां हर गांव आत्मनिर्भर है. पीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जीवन एवं विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

Gandhi Jayanti: PM मोदी ने राजघाट पर दी श्रद्धांजलि, कहा- बापू ने 'आत्मनिर्भर भारत' का सपना देखा था

पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती (Mahatma Gandhi's 151st Birth Anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री बापू को पुष्पांजलि देने के लिए राजघाट पर गए. यहां उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने ऐसे 'आत्मनिर्भर भारत' का सपना देखा था, जहां हर गांव आत्मनिर्भर है. पीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जीवन एवं विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

पीएम ने इस मौके पर एक ट्वीट भी शेयर किया और कहा कि 'हम गांधी जयंती के अवसर पर अपने प्रिय बापू को नमन करते हैं. उनके जीवन और महान विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. कामना करते हैं कि समृद्ध और दयालु भारत बनाने में बापू के आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते रहें.'

पीएम ने ट्वीट के साथ एक छोटा वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो कह रहे हैं, '2 अक्टूबर हम सबके लिए पवित्र और प्रेरणादायी दिवस है. बापू के विचार और आदर्श आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हैं. महात्मा गांधीजी कहा करते थे कि उनका जीवन ही उनका संदेश है और उन्होंने अपने जीवन से कभी कोई प्रभाव डालने की कोशिश नहीं कि लेकिन उनका जीवन दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया.'

पीएम ने कहा कि महात्मा गांधी 'वसुधैव कुटुंबकम' की विचाराधारा में विश्वास करते थे और उन्होंने राष्ट्र को सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह का मार्ग दिखाया.

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बापू की जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'महात्मा गांधी की 151वीं जयंती लोगों के लिए उनके जीवन और सोच के अनुसार अपनी प्राथमिकताएं तय करने और उनकी आवाज को अपने दिलों में सुनने का सही समय है.'

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि कोरोनावायरस के इस संकट में गांधीजी का स्वास्थ्य क्षेत्र और स्वच्छता के आदर्श बहुत महत्ता रखते हैं.

Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: हाथरस : विपक्ष दिखता नहीं या विपक्ष कुछ करता नहीं...?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com