विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

'कौन गजेंद्र चौहान?' दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने FTII अध्यक्ष पर उठाए सवाल

'कौन गजेंद्र चौहान?' दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने FTII अध्यक्ष पर उठाए सवाल
अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने FTII अध्यक्षता पर सवाल उठाए हैं
कोलकाता: एफटीआईआई विवाद में अब छात्रों को दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का साथ भी मिल गया है जिन्होंने पूछा है 'गजेंद्र चौहान कौन है?' तीन साल पहले दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले चटर्जी ने कहा कि उन्होंने चौहान के बारे में कभी कुछ नहीं सुना।  सत्यजीत रे की फिल्मों का चेहरा रह चुके सौमित्र ने यूट्यूब पर रिलीज़ हुई हालिया फिल्म 'अहिल्या' में मुख्य भूमिका निभाई है। 80 साल के बंगाली अभिनेता चटर्जी का कहना है "मुझे नहीं पता चौहान कौन है। एक जिम्मेदार जगह पर बैठने वाले शख्स के पास दिखाने  लायक काम तो होना चाहिए ना। क्या उनके पास ऐसा कुछ है? कौन है वो?"

सौमित्र से पहले छात्रों के साथ साथ कई बड़े नामों ने भी गजेंद्र चौहान की एफटीआईआई अध्यक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि चौहान के कथित रूप से भाजपा से करीबी संबंध हैं। सौमित्र चटर्जी के मुताबिक 'इतने दिनों से विरोध चल रहा है लेकिन सरकार कुछ नहीं सुन रही है।' सोमवार को एफटीआईआई छात्र दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले हफ्ते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पुणे में छात्रों से मुलाकात की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौमित्र चटर्जी, एफटीआईआई अध्यक्ष, गजेंद्र चौहान, राहुल गांधी, Soumitra Chatterjee, Ftii Chairman Row, Gajendra Chauhan, Rahul Gandhi, Ahilya, अहिल्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com