जी डी बिड़ला स्कूल और अभिभावकों के बीच हुई सुलह, आज से लगेंगी कक्षाएं

स्कूल प्रबंधन समिति के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारियों ने प्रधानाध्यापिका शर्मीला नाथ को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से ‘पदमुक्त’ कर दिया है.

जी डी बिड़ला स्कूल और अभिभावकों के बीच हुई सुलह, आज से लगेंगी कक्षाएं

(फाइल फोटो)

खास बातें

  • चार साल की बच्ची के कथित यौन उत्पीडन का है मामला.
  • स्कूल की कक्षाएं छह दिन बाद गुरुवार से फिर लगेंगी.
  • जूनियर बच्चों की कक्षाएं शुक्रवार से लगेंगी.
कोलकाता:

चार साल की बच्ची के कथित यौन उत्पीडन के बीच, प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग को लेकर स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच मामला सुलझने पर जी डी बिड़ला सेंटर फार एजूकेशन स्कूल की कक्षाएं छह दिन बाद गुरुवार से फिर लगेंगी. स्कूल प्रबंधन समिति के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारियों ने प्रधानाध्यापिका शर्मीला नाथ को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से ‘पदमुक्त’ कर दिया है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली : लालच देकर 8 साल की बच्ची के साथ 87 साल के बुजुर्ग ने किया बलात्कार

उन्होंने कहा कि अभिभावकों और प्रबंधन समिति के बीच बैठक में सहमति के अनुसार वरिष्ठ वर्ग में कक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी जबकि जूनियर बच्चों की कक्षाएं शुक्रवार से लगेंगी.

VIDEO : मध्य प्रदेश में बच्चियों से रेप के दोषियों को मौत की सजा, पास हुआ विधेयक​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com