विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2016

'पितातुल्य' मोहन भागवत से मिले एफटीआईआई प्रमुख गजेंद्र चौहान

'पितातुल्य' मोहन भागवत से मिले एफटीआईआई प्रमुख गजेंद्र चौहान
गजेंद्र चौहान का फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बोले, भागवत को अपने बेटे की शादी का निमंत्रण देने आया था
एफटीटीआई प्रमुख बनने के बाद आरएसएस मुख्‍यालय में उनका पहला दौरा था
पिछले साल चौहान की नियुक्ति पर छात्रों ने लंबा आंदोलन चलाया था
नागपुर: फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की और उन्हें अपने बेटे की शादी का न्योता दिया। अचानक हुए इस दौरे के किसी खास मकसद की अटकलों को खारिज करते हुए चौहान ने भागवत को 'पितातुल्य' करार देते हुए कहा कि उन्हें एफटीआईआई पुणे का अध्यक्ष नियुक्त करने में आरएसएस की कोई भूमिका नहीं थी।

आरएसएस मुख्यालय में भागवत से मुलाकात के बाद उन्होंने संवाददाताओं से गुरुवार दोपहर कहा, 'मैं उन्हें अपने बेटे की शादी का निमंत्रण देने आया था। इस मुलाकात का कोई और उद्देश्य नहीं था।'

छात्रों व पूर्व छात्रों के भारी विरोध के बीच एफटीआईआई प्रमुख का पद संभालने के बाद भागवत से मुलाकात के लिए नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय का यह उनका पहला दौरा था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बेहद नजदीकी माने जाने वाले चौहान की एफटीआईआई के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद छात्रों ने 139 दिन लंबा आंदोलन चलाया था, जो बीते साल अक्टूबर में खत्म हुआ।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गजेंद्र चौहान, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), मोहन भागवत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), Gajendra Chauhan, Film And Television Institute Of India (FTII), Mohan Bhagat, Rastriya Swayamsewak Sangh, RSS