विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

वायुसेना के लापता विमान में सवार व्यक्ति के बेटे का देशवासियों के नाम भावुक संदेश

वायुसेना के लापता विमान में सवार व्यक्ति के बेटे का देशवासियों के नाम भावुक संदेश
चेन्नई: 29 लोगों के साथ चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद शुक्रवार को लापता हुए वायु सेना के विमान एएन-32 में मौजूद भूपत सिंह के बेटे आशुतोष सिंह ने देशवासियों को एक संदेश दिया है।

आशुतोष ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'मैं एनडीटीवी के माध्यम से सभी देशवासियों से प्रार्थना करता हूं कि वे मेरे पिता और विमान में मौजूद लोगों की सलामती के लिए दुआ करें। मुझे लगता है मेरे पिता सुरक्षित हैं। मैं चाहता हूं कि आप सब दुआ करें कि वे सब सकुशल वापस लौट आएं।'

आशुतोष के पिता भूपत सिंह नौसेना के जिस विभाग में काम करते थे, उन्होंने परिवार को बताया है कि विमान की तलाशी का अभियान तेज कर दिया गया है। खोजबीन के लिए और ज्यादा जहाज लगा दिए गए हैं और खोज का क्षेत्र भी बढ़ा दिया गया है।

भूपत सिंह ने 23 साल तक नौसेना में कार्य किया है और वे साल 2010 में रिटायर हो गए थे। चार साल तक वे एक मर्चेंट शिप में थे और पिछले ही साल उन्होंने नेवी इंस्पेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया था। लापता हुए विमान से वे 10 दिन के असाइनमेंट पर पोर्ट ब्लेयर जा रहे थे और अपने बेटे से कहा था कि वे अगस्त में लौट आएंगे।

उस विमान में विमल नाम के एक और व्यक्ति सवार हैं, जो 13 साल से सेना में हैं। उनके अंकल सोमनाथ ने एनडीटीवी को बताया कि विमल को हाल ही में कार निकोबार में पोस्टिंग मिली है। सोमनाथ ने बताया, 'आधिकारिक काम के लिए लौटे विमल पिछले ही हफ्ते घर से वापस लौट गए थे। उन्होंने शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे अपनी पत्नी को फोन करके बताया था कि वे विमान पर जा रहे हैं और अब उतरने के बाद फोन करेंगे।'

सोमनाथ ने बताया, 'करीब 2 बजे एक दोस्त ने विमल की पत्नी को फोन किया और बताया कि विमान लापता है। मैंने एक अधिकारी को फोन करके सच्चाई का पता लगाया और यह बात सच निकली।' उन्होने आगे बताया, 'शनिवार सुबह हमें कार निकोबार में उनके दफ्तर से आधिकारिक जानकारी मिली कि वे उसी लापता विमान में थे। हमें बाद में बताया गया कि विमान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा बाकी जानकारी मीडिया के जरिए ही मिल रही है।'

शनिवार को ही रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वे विमान की तलाश के अभियान को खुद करीब से देख रहे हैं। लेकिन समय बढ़ने के साथ-साथ विमान में सवार लोगों के परिजनों का दुस्वप्न भी जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
वायुसेना के लापता विमान में सवार व्यक्ति के बेटे का देशवासियों के नाम भावुक संदेश
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com