विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2013

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जल्द ही मुफ्त वाई-फाई की सुविधा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जल्द ही मुफ्त वाई-फाई की सुविधा
नई दिल्ली: ट्रेन के इंतजार में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बैठने में अब आपको बोरियत नहीं होगी, क्योंकि रेलवे भारत के इस सबसे व्यस्त स्टेशन के लिए मुफ्त वाई-फाई की सुविधा लेकर आ रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई देने वाला देश का यह पहला स्टेशन होगा।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रोजाना लगभग तीन सौ ट्रेनों और पांच लाख यात्रियों की आवाजाही रहती है। इस स्टेशन को देश का पहला वाई-फाई सुविधायुक्त स्टेशन बनाया जाएगा, ताकि बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों जैसी आधुनिक सुविधाएं यहां मिल सकें।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, नई दिल्ली स्टेशन को वाई-फाई सुविधायुक्त स्टेशन बनाने के लिए मुंबई आधारित एक कंपनी को काम सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी का चयन निविदा के जरिये किया गया था। वाई-फाई नेटवर्किंग की एक चर्चित तकनीक है, जिसमें रेडियो तरंगों के इस्तेमाल से तेज गति का वायरलेस इंटरनेट और नेटवर्क कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है।

रेल अधिकारी ने कहा कि एक बार शुरू हो जाने के बाद स्टेशन के सभी 16 प्लेटफार्मों पर यात्री अपने लैपटॉप या मोबाइल फोनों के जरिए वाई-फाई की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। अधिकारी ने कहा कि लगभग 80 लाख की लागत वाली इस सुविधा की शुरुआत के लिए नई दिल्ली स्टेशन को प्रायोगिक आधार पर चुना गया है।

उन्होंने कहा, यह सुविधा तीन से चार माह में शुरू हो जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कंपनी इस सुविधा को पहुंचाने के लिए सभी रणनीतिक स्थानों पर टावर लगाएगी। इस सुविधा का विस्तार अन्य स्टेशनों तक भी किया जाएगा। रेलवे हावड़ा राजधानी ट्रेनों में पहले ही वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवा रही है।

नई दिल्ली स्टेशन पर सूचना देने वाले किओस्क को टैबलेट कंप्यूटरों के साथ बदलने की भी योजनाएं हैं। अधिकारी ने कहा, हम यात्रियों के लाभ के लिए स्टेशन में कुछ जगहों पर दीवारों पर टैबलेट लगाने की सोच रहे हैं। इस टैबलेट में ट्रेन की स्थिति, आगमन का संभावित समय और यात्री के लिए जरूरी सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा, रेलवे स्टेशन पर इंटरनेट सुविधा, New Delhi Railway Station, Free Wi-fi, Railway Station Internet Service