विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2017

महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत

आसमानी बिजली गिरने की घटनाओं में नौ लोग घायल हो गए, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
ठाणे: ठाणे और पालघर जिलों के आसपास के इलाकों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए.

पालघर के जिला आपदा प्रकोष्ठ अधिकारी (डीडसीओ) विवेकानंद कदम के मुताबिक एक व्यक्ति की पहचान वाडा में अमगांव के निवासी शंकर काकद (49) के रूप में की गई है. शाम साढ़े चार बजे के करीब वह वज्रपात की चपेट में आ गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि मोखदा गांव में बिजली गिरने के कारण तीन अन्य लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें : कैमरे में कैद हुई 'साक्षात मौत', Video देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

डीडीसीओ अस्मिता निकम ने बताया कि ठाणे जिले में अपने खेत में काम कर रहे रमेश मुकने की बिजली गिरने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जिले के अन्य हिस्सों में बिजली गिरने से कम से कम छह लोग घायल हो गए जिनका सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: