प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को कर्नाटक के चार नए चेहरों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा के इस्तीफे के बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल में राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या अब छह हो गई है. मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने नए मंत्रियों को बधाई देते हुए राज्य के सभी क्षेत्रों की प्रगति के लिये मिलकर काम करने का आह्वान किया. येदियुप्पा ने ट्वीट किया, ''राजीव चंद्रशेखर, शोभा करंदलजे, ए नारायण स्वामी और भगवंत खुबा को कर्नाटक से केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने पर बधाई. आइए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राज्य के सभी क्षेत्रों की और प्रगति के लिये मिलकर काम करें.''
अनुराग ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्रालय की मिली जिम्मेदारी
नए मंत्रियों के अलावा कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, संसदीय कार्य मंत्री, कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य हैं. जोशी धारवाड़ से सांसद है.
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का आज (बुधवार) विस्तार हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी टीम में कुल 43 नए मंत्रियों को शामिल किया है. अलग-अलग राज्यों से इन चेहरों को आगे लाया गया है. विभागों के बंटवारे को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को सहकारिता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandivya) देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं.
चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के चलते केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मिला तमिलनाडु भाजपा प्रमुख को स्थान
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी आज मंत्री पद की शपथ ली और मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. वहीं हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम व शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. अर्जुन मुंडा जनजातीय मामलों के मंत्री हैं. किरेण रिजिजू कानून मंत्री बनाए गए हैं. उत्तराखंड के नैनीताल से सांसद अजय भट्ट को रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं