प्रवीण तोगड़िया ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.
अयोध्या:
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर के मुद्दे पर एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया. यूपी सरकार पर भगवान राम के खिलाफ ‘‘युद्ध छेड़ने’’ के आरोप लगाए. महंत परमहंस दास को हिरासत में लेने के लिए राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर प्रहार करते हुए तोगड़िया ने पूछा कि क्या भगवान राम के जन्म स्थान पर मंदिर बनाने के लिए कहना ‘‘पाप’’ है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर दास भूख हड़ताल पर थे. सोमवार को अयोध्या पहुंचे तोगड़िया ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की सरकार ने राम के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है...क्या राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने की मांग करना पाप है?’’
अयोध्या : राम मंदिर मुद्दे को लेकर आमरण अनशन कर रहे संत को गिरफ्तार किया गया
प्रवीण तोगड़िया ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार ने बर्बर काम किया है (दास को हिरासत में लेकर)... यह मुगल शासक बाबर की तरह व्यवहार कर रही है’’. तेज-तर्रार नेता ने चेतावनी दी है कि अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर बनाने के लिए केंद्र सरकार अगर अध्यादेश लाने में विफल रहती है तो वह 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या तक मार्च का नेतृत्व करेंगे. विहिप छोड़ने के बाद नया संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद् (एएचपी) बनाने वाले 61 वर्षीय नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी आलोचना की.
विश्व हिंदू परिषद ने मोदी सरकार को दी 'डेडलाइन', कहा- राम मंदिर के लिए संसद में लाएं अध्यादेश
VIDEO: लोकसभा चुनाव से पहले फिर गरमाया राम मंदिर का मुद्दा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अयोध्या : राम मंदिर मुद्दे को लेकर आमरण अनशन कर रहे संत को गिरफ्तार किया गया
प्रवीण तोगड़िया ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार ने बर्बर काम किया है (दास को हिरासत में लेकर)... यह मुगल शासक बाबर की तरह व्यवहार कर रही है’’. तेज-तर्रार नेता ने चेतावनी दी है कि अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर बनाने के लिए केंद्र सरकार अगर अध्यादेश लाने में विफल रहती है तो वह 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या तक मार्च का नेतृत्व करेंगे. विहिप छोड़ने के बाद नया संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद् (एएचपी) बनाने वाले 61 वर्षीय नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी आलोचना की.
विश्व हिंदू परिषद ने मोदी सरकार को दी 'डेडलाइन', कहा- राम मंदिर के लिए संसद में लाएं अध्यादेश
VIDEO: लोकसभा चुनाव से पहले फिर गरमाया राम मंदिर का मुद्दा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं