विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2015

सारदा घोटाला : सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह को गिरफ्तार किया

सारदा घोटाला : सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह को गिरफ्तार किया
फाइल फोटो
कोलकाता:

पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह को सीबीआई ने आज कई करोड़ रुपये के सारदा घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि सिंह को सारदा रियल्टी मामले में आपराधिक षड्यंत्र और ठगी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने सिंह से सात घंटे से ज्यादा पूछताछ की। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने भी सारदा घोटाले के सिलसिले में उनसे दिल्ली में पूछताछ की थी।

सारदा समूह के प्रमुख सुदीप्तो सेन के साथ अपने व्यावसायिक लेन-देन के बारे में पूछताछ के लिए पहली बार आज सुबह सीबीआई परिसर पहुंचे सिंह ने संवाददाताओं से कहा था, 'व्यावसायिक समझौता करना कोई अपराध नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मैं सुदीप्तो सेन को नहीं जानता।'

असम से पूर्व कांग्रेस सांसद ने कहा था कि सारदा घोटाले का पता चलने के तुरंत बाद निवेशकों को धन लौटाने के लिए 'श्यामल सेन आयोग को धन सौंप दिया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सारदा घोटाला, मतंग सिंह, सारदा चिटफंड घोटाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह, सीबीआई, Sharadha Scam, Matang Singh, CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com